चंपारण की खबर:: शिक्षा से शक्ति और पूंजी होती है, जिसके आधार शिक्षक होते हैं : डीएम शिक्षक दिवस के अवसर पर शिक्षक सम्मान समारोह का किया गया आयोजन पटना में राजकीय शिक्षक पुरस्कार- 2025 से जिले के तीन शिक्षक हुए सम्मानित

Breaking news News बिहार

मोतिहारी, राजन द्विवेदी।

पूर्वी चंपारण जिला शिक्षा विभाग के तत्वावधान में मोतिहारी स्थित महात्मा गांधी प्रेक्षा गृह में आज शिक्षक दिवस के अवसर पर शिक्षक सम्मान समारोह का आयोजन हुआ ।जिसमें विभिन्न विधाओं में उत्कृष्ट कार्य करने वाले शिक्षकों को जिलाधिकारी सौरभ जोरवाल, उप विकास आयुक्त, सदर अनुमंडल पदाधिकारी श्वेता भारती एवं जिला शिक्षा पदाधिकारी ने संयुक्त रूप से सम्मानित किया।
सम्मान पाने वालों में सराहनीय प्रबंधन के लिए 15 प्रधानाध्यापक, स्मार्ट क्लास के बेहतरीन संचालन के लिए पांच कंप्यूटर शिक्षक, सराहनीय शैक्षणिक कार्य एवं नवाचार के लिए कुल 29 शिक्षक/ शिक्षिकाओं को सम्मानित किया गया। कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय के बेहतरीन संचालन के लिए तीन वार्डन, समावेशी क्षेत्र में बेहतरीन कार्य करने वाले दो बीआरपी एवं खेलकूद गतिविधियों में सराहनी कार्य करने वाले तीन शारीरिक शिक्षक एवं प्रशिक्षण कार्य में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले कुल छह प्रशिक्षकों को आज सम्मान समारोह में सम्मानित किया गया।
सम्मान प्राप्त करने वाले सभी शिक्षकों को जिलाधिकारी सहित उपस्थित पदाधिकारीगण ने शुभकामनाएं दी एवं सभी शिक्षकों से बच्चों के हित में और बेहतर करने का परामर्श दिया ताकि गुरु शिष्य परंपरा पुनः खड़ी हो सके।

इस अवसर पर जिलाधिकारी ने कहा कि अपने देश में प्रत्येक वर्ष 05 सितंबर को शिक्षक दिवस बड़े हर्ष एवं उत्साह के साथ मनाया जाता है। एक शिक्षक से भारत का राष्ट्रपति पद को सुशोभित करने वाले महान दार्शनिक सर्वपल्ली डॉ राधाकृष्णन की जयंती पर शिक्षक दिवस का आयोजन किया जाता है। सर्वपल्ली डॉक्टर राधाकृष्णन का मानना था कि शिक्षा जीवन की सबसे बड़ी शक्ति और पूंजी होती है और इसका आधार शिक्षक होते हैं।
जिलाधिकारी ने कहा कि शिक्षक बच्चों को ज्ञान संस्कार और अनुशासन सिखाते हैं और अच्छे इंसान और जिम्मेदार नागरिक बनने की राह भी दिखाते हैं। उन्होंने कहा कि विद्यार्थियों के मन और मस्तिष्क में एक अच्छे शिक्षक की याद हमेशा बनी रहती है और यही शिक्षक की भी सबसे बड़ी पूंजी और उपलब्धि है। आज जिला के तीन शिक्षकों को श्रीकृष्ण मेमोरियल पटना में राजकीय शिक्षक पुरस्कार- 2025 से सम्मानित किया जा रहा है, जो जिला के लिए गौरव का विषय है। राजकीय शिक्षक पुरस्कार से सम्मानित होने वाले जिला के तीन शिक्षक हैं। जिसमें नव सृजित प्राथमिक विद्यालय साहू टोला, चकिया की प्रधान शिक्षक वंदना कुमारी, राजकीय मध्य विद्यालय जमुनिया खास घोड़ासहन की शिक्षक अनीता देवी एवं उच्च विद्यालय सरोत्तर केसरिया अध्यापक अश्विनी कुमार शामिल हैं।
महात्मा गांधी प्रेक्षा गृह में आयोजित सम्मान समारोह के दौरान शिक्षा विभाग के सभी डीपीओ सहित समग्र शिक्षा अभियान के शकील अहमद उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन शिक्षक आदित्य मानस ने किया।