चंपारण की खबर:: अरेराज सोमेश्वर नाथ महादेव पर जलाभिषेक को लेकर उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़ चार किलोमीटर लंबी लगी कतार, सभी सड़कों पर जाम की रही स्थिति

Breaking news News बिहार

मोतिहारी , राजन द्विवेदी।

अरेराज स्थित सोमेश्वर नाथ महादेव मंदिर में अनंत चतुर्दशी के पावन अवसर पर श्रद्धालुओं की उमड़ने वाली भीड़ को लेकर जिला प्रशासन मुस्तैद है। इसी क्रम में अनंत चतुर्दशी के पूर्व तेरस तिथि को हजारों डांक बम कांवरियों की भीड़ गुरुवार की रात से मंदिर में उमड़ पड़ी। जिसके कारण मोतिहारी से लेकर अरेराज एवं अरेराज से बेतिया सहित सभी मार्गों पर भारी भीड़ के कारण जाम की स्थिति बनी रही।वहीं आज अरेराज स्थित सोमेश्वर नाथ महादेव मंदिर में श्रद्धालुओं का सैलाब उमड़ पड़ा। “हर हर महादेव” के जयघोष से पूरा माहौल भक्तिमय हो गया। गेरुआ रंग में रंगा वातावरण श्रद्धा और आस्था का अद्भुत दृश्य प्रस्तुत कर रहा था। भक्तों की भारी भीड़ को देखते हुए मंदिर का पट गुरूवार की रात 12:40 बजे ही खोल दिया गया। ताकि भोलेनाथ पर जलाभिषेक करने वाले श्रद्धालुओं को किसी तरह की परेशानी न हो। करीब 3-4 किलोमीटर लंबी कतार में भक्त उत्साहपूर्वक अपनी बारी का इंतजार कर रहे थे। महिलाओं और पुरुषों के लिए अलग-अलग लाइन की व्यवस्था की गई थी, जिससे किसी को भी दिक्कत न हो।
मंदिर के महंत महामंडलेश्वर स्वामी रविशंकर गिरि ने बताया कि अनंत चतुर्दशी शिवभक्तों के लिए बेहद खास दिन होता है। जो भी भक्त आज सच्चे मन से बाबा का जलाभिषेक करता है, उसकी सभी मनोकामनाएँ अवश्य पूरी होती हैं। उन्होंने बताया कि भीड़ को देखते हुए रात्रि पूजा के बाद से ही मंदिर का पट खोल दिया गया था।
इस अवसर पर प्रशासन भी पूरी तरह सतर्क दिखा। अरेराज एसडीएम अरुण कुमार पांडेय ने बताया कि मेले में आए भक्तों की सुरक्षा और रहने-खाने की पूरी व्यवस्था की गई है। जगह-जगह सीसीटीवी से निगरानी रखी जा रही है। वहीं एसडीपीओ रवि कुमार ने कहा कि कांवड़ियों और श्रद्धालुओं की सुरक्षा हेतु चारों ओर पुलिस बल की तैनाती की गई है। साथ ही सिविल ड्रेस में भी पुलिसकर्मी मुस्तैद हैं, ताकि किसी भी तरह की गड़बड़ी न हो सके।
मेले के दौरान ड्यूटी पर बीडीओ आदित्य नारायण दीक्षित, सीओ उदय प्रताप सिंह, अरेराज थानाध्यक्ष विभा कुमारी, कार्यपालक पदाधिकारी निखिल कुमार, मुख्य पार्षद अमितेष कुमार पांडेय उर्फ रंटू पांडेय मौजूद रहे। इसके अलावा विश्व हिंदू परिषद के कार्यकर्ता, समाजसेवी तथा सैकड़ों की संख्या में लोग सेवा कार्य में लगे रहे।