उत्पाद विभाग की मिली बड़ी सफलता,60 लीटर बीयर एवं 54 लीटर विदेशी शराब के साथ दो कारोबारियों को किया गिरफतार।

Breaking news News बिहार



जहानाबाद (बिहार) से ब्यूरो चीफ मनोहर सिंह का रिपोर्ट।

जहानाबाद -बिहार में पूर्ण शराबबंदी कानून के सख्त अनुपालन को सुनिश्चित करने हेतु जिला प्रशासन द्वारा सतत निगरानी एवं कार्रवाई की जा रही है। इसी कड़ी में उत्पाद विभाग, की टीम ने जहानाबाद टोल प्लाजा के समीप एक कार को जांच पड़ताल किया तो कार में पाया कि 60.0 लीटर बीयर एवं 54.0 लीटर विदेशी शराब रखी हुई है।जिसे जप्ती सुची तैयार करते हुए कार से अवैध शराब की बरामदगी के साथ ही दो व्यक्तियों को गिरफ्तार किया । गिरफ्तार व्यक्तियों से पूछताछ की जा रही है तथा इनके विरुद्ध उत्पाद अधिनियम के अंतर्गत आवश्यक कानूनी कार्रवाई की जा रही है।

जिला प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि शराबबंदी कानून का उल्लंघन किसी भी दशा में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। इस तरह की कार्रवाई निरंतर जारी रहेगी।