जहानाबाद जिले के घोषी प्रखंड मुख्यालय में दस्त नियंत्रण पखवाड़ा को सफल बनाने के उद्देश्य से प्रखंड विकास पदाधिकारी ने किया बैठक।

Breaking news News बिहार



जहानाबाद (बिहार) से ब्यूरो चीफ मनोहर सिंह का रिपोर्ट।


जहानाबाद –जिले के प्रखंड विकास पदाधिकारी घोषी ने आगामी 23.7.2024.से 22.9.2024 तक चलने वाले दस्त नियंत्रण पखवाड़ा के सफल संचालन हेतु प्रखंड घोंसी के सभी विभाग के पदाधिकारियों के साथ एक बैठक का आयोजन किया। प्रखंड विकास पदाधिकारी ने इस बात की जानकारी देते हुए बताया कि सभी वैसे घर जहाँ 0 से 5 वर्ष के बच्चे हो वहाँ आशा के माध्यम से एक ओ आर एस का पैकेट देना है और यदि जहाँ डायरिया से पीड़ित बच्चा मिलता है तो वह घर मे 2ओ आर एस का पैकेट और 14 दिन के लिए जिंक की गोली का सिरप अति अनिवार्य रूप से दिया जायेगा , वही ए एन एम और आशा अपने अपने क्षेत्रों में सभी को साफ सफाई रखने ,हैंड वाशिंग के बारे में सभी ग्रामीणों को जागरूक करेंगी।इस बैठक में प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ अरुण कुमार,प्रखंड स्वास्थ्य प्रबंधक मो यासीन,जीविका ,शिक्षा विभाग,पशुपालन विभाग ,आई सी डी एस विभाग के परनिधि सांख्यकी पदाधिकारी असफाक अंसारी सहित कई और विभाग के पदाधिकारी मौजूद रहे।