सीएम नीतीश अगले 5 साल में एक करोड़ युवाओं को देंगे नौकरी और रोजगार : राम शंकर उन्नति के 20 साल युवा संवाद कार्यक्रम का आयोजन

Breaking news News बिहार

कुशेश्वरस्थान : दरभंगा युवा जदयू. द्वारा प्रखंड के बलहा गांव में शनिवार को पैक्स अध्यक्ष मो. लालबाबू के आवास पर उन्नति के 20 साल युवा संवाद कार्यक्रम का आयोजन स्थानीय प्रखंड युवा जदयू अध्यक्ष मो. अजहरुद्दीन की अध्यक्षता में हुई। संबोधित करते हुए युवा जदयू जिलाध्यक्ष राम शंकर सिंह ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश ने बिहार के युवाओं को भारी संख्या में सरकारी नौकरी एवं रोजगार उपलब्ध करायें हैं और अगले 5 वर्षों में उन्होंने 1 करोड़ युवाओं को नौकरी और रोजगार देने का लक्ष्य रखा हैं। सभी जिलों में पॉलिटेक्निक एवं मेडिकल कॉलेज की स्थापना की गई है। युवा उद्यमी योजना, प्रतिज्ञा योजना,स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड,कन्या उत्थान,साइकिल,पोशाक सहित सैकड़ो जनकल्याणकारी योजनाओं का संचालन हो रहा है। जिला अध्यक्ष श्री सिंह ने सीएम नीतीश के द्वारा युवाओं के लिए किए गए कार्यों की जानकारी युवा संवाद के माध्यम से हर घर तक पहुंचाने की अपील पार्टी कार्यकर्ताओं से की। युवाओं के लिए राज्य में खेलों के विकास की चर्चा करते हुए युवा जदयू के प्रदेश महासचिव गौरव कुमार राय ने कहा कि वर्ष 2024 में राज्य में नए खेल विभाग का गठन किया गया ।खेलों को बढ़ावा देने के लिए पटना में पाटलिपुत्र स्पोर्ट्स कंपलेक्स , राजगीर में खेल अकादमी एवं खेल विश्वविद्यालय तथा सभी पंचायत में खेल मैदान का निर्माण कराया जा रहा है।उत्कृष्ट खिलाड़ियों को मेडल लाओ नौकरी पाओ योजना के तहत 367 खिलाड़ियों को सरकारी नौकरी दी गई है।उन्होंने बताया कि नीतीश कुमार ने बिहार में न्याय के साथ विकास किया है राज्य सरकार की जो भी योजनाएं आज संचालित हो रही है उसका लाभ समाज के सभी वर्ग के लोगों को मिल रहा है।जिला समन्वयक शिवचंद्र झा ने कहा की युवा कार्यकर्ता ही पार्टी की रीढ़ हैं। संगठन मजबूती एवं योजनाओं को जन जन तक पहुंचाने जैसे महत्वपूर्ण कार्य युवा साथियों के कंधे पर है। उन्होंने बताया कि राज्य सरकार अपने बजट का 22 प्रतिशत शिक्षा पर खर्च कर रही है यह कदम युवाओं के भविष्य को सुरक्षित बनाने और उनके लिए अवसरों का द्वार खोलने वाला है।मौके पर युवा जदयू जिला उपाध्यक्ष मिथलेश राय, कुशेश्वरस्थान पूर्वी अध्यक्ष सुमन राय,बिरौल युवा जदयू अध्यक्ष प्रदीप कुमार झा,जिला सचिव बैजनाथ राय,अरविंद आनंद, गोविन्द कुमार राय, मो लालबाबू, निखिल राय,नीतीश कुमार, रमन कुमार,भागेश्वर राय, मो ओसामा, धर्मवीर मुखिया,पप्पू कमती,नूर आलम, मो अरशद , प्रदीप राय सहित दर्जनों युवा मौजूद थे।