
रिपोर्ट वैभव गुप्ता।
रविवार को हाइवे पर स्थित संत निरंकारी सत्संग भवन में सतगुरु माता सुदीक्षा जी महाराज एवं निरंकारी राजपिता रमित जी के सानिध्य में आयोजित रक्तदान शिविर का शुभारंभ क्षेत्रीय भाजपा विधायक देवेंद्र निम, शाखा मुखी बलविंदर सिंह एवं संचालक नत्थूसिंह ने संयुक्त रूप से फीता काटकर किया। इस अवसर पर विधायक देवेंद्र निम ने रक्तदान शिविर में रक्तदाताओं को प्रोत्साहित करते हुए जनकल्याण के लिए समर्पित उनकी नि:स्वार्थ सेवाभाव एवं बहूमूल्य योगदान के लिए भूरी भूरी प्रशंसा की। उन्होंने कहा कि यह एक बहुत ही सकारात्मक और समाजसेवी कार्य है!

उन्होंने रक्तदाताओं की निःस्वार्थ सेवाभाव की प्रशंसा करते हुए कहा कि रक्तदान जीवनदान है और संत निरंकारी मिशन की यह पहल समाज के लिए भी प्रेरणादायक है। शिविर में 120 यूनिट रक्त एकत्रित कर जिला अस्पताल के ब्लड बैंक में प्रदान किया गया। धर्मेन्द्र अनमोल ने बताया कि निरंकारी मिशन न केवल आध्यात्मिक जागरूकता फैलाता है, बल्कि समाज कल्याण की दिशा में भी सक्रिय रहता है। जबकि मिशन की सेवाओं में रक्तदान, वृक्षारोपण, स्वच्छता अभियान, महिला सशक्तिकरण, नेत्र जांच शिविर और प्राकृतिक आपदा में सहायता जैसी गतिविधियां भी शामिल हैं।इस दौरान डॉक्टरों की टीम, स्थानीय साध संगत, रक्तदाता युवाओं और गणमान्य अतिथियों का योगदान सराहनीय रहा। ब्रांच मुखी बलविंदर सिंह ने सभी का आभार प्रकट करते हुए कहा कि मिशन भविष्य में भी इस प्रकार के जन कल्याणकारी कार्य करता रहेगा।
