चंपारण की खबर::सेल्समैन लूटकांड का पटाक्षेप, लूट की राशि सहित चार अपराधी गिरफ्तार

Breaking news News बिहार



मोतिहारी / राजन द्विवेदी।

बीते 22 जून 2024 को मोतिहारी जिले के गवंद्री – झौआराम मुख्य सड़क पर संध्या करीब 08:30 बजे विवेक ट्रेडर्स के सेल्समैन एवं पिकअप चालक को रोककर तीन अज्ञात अपराधियों द्वारा पिस्टल के बल पर 16,1538 रुपए लूट मामले का पुलिस टीम ने पटाक्षेप कर लिया है। साथ ही इस मामले में लूट की राशि समेत चार अपराधियों को गिरफ्तार किया है। जिनके पास से लूट की घटना में प्रयुक्त एक देसी पिस्टल, कारतूस, मोबाइल, बाइक एवं लूट की 35 हजार रुपए बरामद किया है। इस संबंध में एसपी कांतेश कुमार मिश्रा ने बताया कि लूट की घटना की सूचना सत्यापन बाद कुण्डवाचैनपुर थाना में कांड सं0-88/24 दर्ज कर सिकरहना अनुमंडल पुलिस पदधिकारी ढ़ाका के नेतृत्व में गठित विशेष टीम ने तकनीकी एवं वैज्ञानिक अनुसंधान करते हुए छापामारी कर घटना में संलिप्त चार अपराधियों को गिरफ्तार किया है। जिनके पास से घटना में प्रयुक्त अग्नेयास्त्र एवं मोटरसाईकिल तथा लूट की राशि 35000/ रुपए और लूट की राशि से खरीदी गई मोटरसाईकिल बरामद की गई है। गिरफ्तार अपराधियों में कुंडवाचैनपुर थाना क्षेत्र निवासी
राजा उर्फ शहाबुद्धीन, मुन्ना मंसुरी, ओमप्रकाश कुमार एवं अमानुल्लाह उर्फ मुन्ना शामिल हैं। गिरफ्तार अपराधियों में मुन्ना मंसूरी का अपराधिक इतिहास है। जिसके खिलाफ कुण्डवाचैनपुर थाना, चिरैया थाना कांड सं0-64/22, ढ़ाका थाना कांड सं0-642/23 दर्ज है। छापेमारी टीम में सिकरहना डीएसपी अशोक कुमार, सिकरहना क्यूआरटी प्रभारी इंस्पेक्टर नीरज कुमार, कुंडवाचैनपुर थानाध्यक्ष राकेश कुमार राय, दारोगा राजकुमार झा, तकनीकी शाखा के सअनि भानू प्रताप द्विवेदी, सिपाही कुन्दन कुमार, एवं कुण्डवाचैनपुर थाना के सशस्त्र बल शामिल थे।