
जहानाबाद -रतनी से धीरेन्द्र कुमार की रिपोर्ट।
जहानाबाद -रतनी -प्रख॑ड में एक बड़ा ही सनसनीखेज मामला प्रकाश में आया है, जहां प्रखंड प्रमुख ने फर्जीवाड़ा कर एक योजना में लाखों रुपए की निकासी कर ली है।मिली जानकारी के अनुसार रतनी फरीदपुर प्रखंड क्षेत्र के ग्राम पंचायत क॑सुआ में वर्ष 2022-23 में ही एक योजना की स्वीकृति नियम को ताक पर रखते हुए कर ली गई थी।वैसी योजना जो 15 वीं वित आयोग पंचायत समिति की राशी से सरकार की गाइडलाइन के तहत सड़क निर्माण (कच्ची सड़क)का निर्माण कराना है नहीं है।फिर भी वर्तमान प्रखंड प्रमुख द्वारा क॑सुआ पंचायत अन्तर्गत ग्राम रामसे बिगहा में अर्जुन यादव के घर से अ॑गिया नहर तक कच्ची सड़क का सरकार के गाइडलाइन को न मानते हुए राशी निकाल लेने की बात प्रकाश में आया है।वही इस सम्बंध में कुछ ग्रामीणों ने प्रखंड विकास पदाधिकारी रतनी फरीदपुर को लिखित आवेदन देकर फर्जीवाड़ा कर राशी निकालने की जांच कर कार्रवाई की मांग किया है।वही जब प्रखंड विकास पदाधिकारी आकांक्षा कुमारी से इस सम्बन्ध में जानकारी ली, तो उन्होंने बताई कि आवेदन प्राप्त हुआ है, जांच के उपरांत ही कारवाई की जा सकती है।वही कुछ लोगों ने बताया कि प्रखंड प्रमुख और तत्कालीन प्रखंड नाजीर की मिली भगत से फर्जीवाड़ा का खेल किया गया है। वही नहीं जानकारी के लिए बता दूं कि प्रखंड प्रमुख पति एवं प्रखंड नाजीर को पटना से आए निगरानी की टीम ने भी एक योजना में भुगतान करने के एवज में रुपया लेते हुए गिरफ्तार भी किया था, और प्रखंड प्रमुख को भी अभियुक्त बनाया गया था।मामला चाहे जो कुछ भी हो लेकिन बिना जांच पड़ताल किए कुछ भी कहना असम्भव सा प्रतीत होता है। प्रखंड विकास पदाधिकारी के जांच के बाद ही सच्चाई सामने आएगी।