करपी (अरवल) राष्ट्रीय जनता दल के पूर्व जिला अध्यक्ष सह रोहाई पंचायत के पूर्व मुखिया हम सबों के गार्जियन राम आशीष रंजन के सभी परिवार कार्तिक मास में होने वाली छठ महापर्व के अवसर पर जिले के तमाम वासियों को चार दिवसीय उपवास का महा पर्व छठ की शुभकामना दिया और उन्होंने यह कहा कि छठ एक ऐसी पर्व है जिसमें नहीं तो कोई जात-पात और नहीं कोई छुआछूत होती है यही एक पर्व है जिसमें सभी मजहब के लोग भक्ति गाना से गुंजयमान होती है नहीं कोई द्वेष का भावना l इसमें सभी लोग एक होकर सूर्य पर ही ध्यान लगाए हुए होते हैं जोकि यही सूरज है जो साक्षात भगवान हैं इन्हीं से रात और दिन होती है इस कार्तिक मास मे शुद्धता के साथ छठ महापर्व का उपासना कीया जो गुरुवार को उदयवान होने से पहले लोग उदय होने का इंतजार कर पानी में खड़े रहते हैं और जेव ही लालिमा दिखाई देने लगती है उसी समय अपने हाथों मे लेकर फल शुद्ध घी में बना हुआ प्रसाद से सजा काचे बास का बना सूप लेकर अर्ध अर्पित किये l इसके साथ-साथ अरवल जिले के मुखिया संघ अध्यक्ष एवं रोहाई पंचायत के वर्तमान मुखियाअभिषेक रंजन, खजूरी पंचायत के पैक्स अध्यक्ष प्रिंस कुमार चार दिवसीय छठ का उपासना किया l और उदयमान सूर्य का अर्ध अर्पित कर छठ महापर्व का समापन किया l