चंपारण की खबर::निष्पक्ष चुनाव लोकतंत्र की बुनियाद, निष्पक्ष एवं भयमुक्त कराएं चुनाव: डीएम-आगामी बिहार विधानसभा आम चुनाव को स्वच्छ निष्पक्ष कराने का निर्देश

Breaking news News बिहार

मोतिहारी, राजन द्विवेदी।

बिहार विधानसभा आम निर्वाचन 2025 को स्वच्छ निष्पक्ष एवं भयमुक्त संपन्न कराने को लेकर आज मोतिहारी स्थित महात्मा गांधी आडिटोरियम में 455 सेक्टर पदाधिकारी एवं 455 पुलिस पदाधिकारी को जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी सौरभ जोरवाल ने प्रशिक्षण दिया।जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी श्री जोरवाल ने प्रशिक्षण का शुभारंभ करते हुए कहा कि स्वतंत्र एवं निष्पक्ष चुनाव लोकतंत्र की बुनियाद है। निर्वाचन आयोग से प्राप्त दिशा निर्देश के आलोक में सभी सेक्टर पदाधिकारी एवं सेक्टर पुलिस पदाधिकारी अपने कार्य और दायित्वों को पूरी ईमानदारी और पारदर्शिता के साथ करेंगे। निर्वाचन के समय सेक्टर पदाधिकारी जिला प्रशासन की आंख एवं कान होते हैं। इस अवसर पर सेक्टर पदाधिकारियों की भूमिका अत्यंत महत्वपूर्ण होती है। सेक्टर पदाधिकारियों का कार्य केवल मतदान केंद्रों के भ्रमण तक सीमित नहीं है, बल्कि उन्हें उन गांव, टोला और सेगमेंट की पहचान भी करनी है जहां मतदाताओं को मतदान से रोकने, डराने-धमकाने अथवा प्रलोभन देने का प्रयास किया जाता है। ऐसे संवेदनशील स्थलों को चिन्हित करते हुए इसकी जानकारी तत्काल वरीय पदाधिकारी को उपलब्ध कराएंगे, ताकि त्वरित कार्रवाई की जा सके। उन्होंने कहा कि यदि किसी मतदाता को अनुचित दबाव डालकर मताधिकार से वंचित करने का प्रयास किया जाता है तो इसे अत्यंत गंभीरता से लिया जाएगा। ऐसे मामलों में सेक्टर पदाधिकारी को तुरंत रिपोर्ट करनी होगी, ताकि विधिसम्मत कड़ी कार्रवाई की जा सके।जिलाधिकारी ने कहा कि सभी सेक्टर पदाधिकारी कोईवीएम एवं वीवीपैट का तकनीकी जानकारी रखनी होगी। इसके लिए सभी सेक्टर पदाधिकारियों को ईवीएम एवं वीवीपैट की हैंडस आन प्रशिक्षण दी जाएगी जिसमें। तकनीकी विशेषज्ञों के द्वारा मशीनों की कार्यप्रणाली, तकनीकी बारीकियों, संचालन विधि तथा संभावित समस्याओं के समाधान की जानकारी दीजाएगी। सेक्टर पदाधिकारियों को मतदान की पूरी प्रक्रिया बीयू, सीयू, से लेकर मशीन का संचालन और वोटिंग की पूरी प्रक्रिया का व्यावहारिक अभ्यास कराया जाएगा।

जिलाधिकारी ने कहा कि चुनाव को निष्पक्ष और पारदर्शी ढंग से संपन्न कराने के लिए चुनाव आयोग द्वारा विकसित सी-विजिल मोबाइल एप का प्रभावी उपयोग अत्यंत आवश्यक है। इस एप के माध्यम से आम नागरिक आचार संहिता उल्लंघन, धनबल अथवा बाहुबल के दुरुपयोग, अवैध बैनर-पोस्टर, शराब या अन्य प्रलोभन सामग्री वितरण जैसी गतिविधियों की सूचना तुरंत दर्ज करा सकते हैं। सेक्टर पदाधिकारी इन शिकायतों का भौतिक सत्यापन करेंगे तथा निर्धारित समय सीमा में रिपोर्टिंग सुनिश्चित करेंगे। जिलाधिकारी ने कहा कि पूर्वी चंपारण जिला के सभी 12 विधानसभाओं के निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी सेक्टर पदाधिकारी के कार्यों एवं सभी छःअनुमंडल के अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सेक्टर पुलिस पदाधिकारी के कार्यों का अनुश्रवण करेंगे। प्रशिक्षण सत्र के दौरान नगर आयुक्त के द्वारा भी सेक्टर पदाधिकारी को संबोधित किया। इस अवसर पर उप निर्वाचन पदाधिकारी सरफराज नवाज सहित अन्य जिला स्तरीय पदाधिकारी भी उपस्थित थे।