एस एस काॅलेज में राष्ट्रीय सेवा योजना के तहत् मतदाता जागरूकता कार्यक्रम किया गया आयोजित।

Breaking news News बिहार

जहानाबाद (बिहार) से ब्यूरो चीफ मनोहर सिंह का रिपोर्ट।

जहानाबाद -जिला प्रशासन के पहल पर स्थानीय एस.एस.कॉलेज में महाविद्यालय के राष्ट्रीय सेवा योजना के द्वारा आयोजित मतदाता जागरूकता कार्यक्रम में छात्र-छात्राओं के बीच मतदान को लेकर जागरूकता बढ़ाने एवं नए मतदाताओं को मतदाता सूची में शामिल करने के लिए अभियान चलाया गया। कार्यक्रम के संचालन के क्रम में महाविद्यालय के वित्तेक्षक एवं आई.क्यू.ए.सी. समन्वयक डॉ० विनोद कुमार रॉय ने छात्र-छात्राओं के उत्साहित समूह को मतदाता सूची में नाम दर्ज कराने के लिए प्रेरित किया। लोकतांत्रिक महत्व के इस कार्यक्रम में अपने संबोधन में अनुमंडल पदाधिकारी राजीव रंजन सिन्हा ने मतदान के बहुआयामी व दूरगामी महत्व से अवगत कराते हुए कहा कि आपके द्वारा दिया गया एक -एक बेशकीमती वोट शासन की दशा और दिशा तय करने में सफल सिद्ध होगा। उन्होंने आगे कहा कि हम-सभी को मतदान की जिम्मेदारी समझते हुए मतदान में बढ़-चढ़कर भाग लेना चाहिए ताकि हमारा युवा व मजबूत लोकतंत्र चिर-स्थायित्व को प्राप्त कर सके।

उन्होंने आगे कहा कि लोकतांत्रिक व्यवस्था में मतदान “आम आदमी” की अहमियत को बखूबी रेखांकित करता है, क्यों कि मतदान के माध्यम से हम अपने नीति नियंताओं को चुनने के साथ ही उनकी नीतियों को भी प्रभावित करने में सक्षम होते हैं। मंच संचालन कर रहे राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम पदाधिकारी डॉ० अंशु कुमार मल्लिक ने कहा कि हमें न केवल अपने मताधिकार का प्रयोग और सदुपयोग जरूर करना चाहिए, अपितु समाज में हमारे आस-पास के लोगों को इसके प्रति शिक्षित भी करना चाहिये। सहायक नोडल पदाधिकारी, स्वीप कोषांग सह जिला परियोजना पदाधिकारी, नमामि गंगे जहानाबाद अमित कुमार ने कहा कि हम-सभी चुनाव प्रक्रिया में शामिल होकर अपने मतदान के द्वारा आदर्श प्रतिनिधियों का चुनाव कर सकते हैं। उन्होंने 18 वर्ष के हो चुके युवाओं से मतदाता सूची में नाम दर्ज कराने की अपील भी की, साथ ही मतदान की प्रक्रिया से अवगत कराया। इस अवसर पर मौजूद रहने वालों में डॉ० सुबोध कुमार सुमन,अनिल कुमार द्विवेदी, नीरज कुमार,प्रेम कुमार आदि शामिल रहे।