रामपुर मनिहारान/सहारनपुर/उप्र रामपुर मनिहारान कस्बे में वैष्णव लक्ष्मी मंदिर पर क्लश स्थापना से पूर्व बैंड बाजों के साथ भव्य क्लश यात्रा का आयोजन किया गया जिसमें महिलाएं अपने सिर पर कलश रखकर भजनों का गुणगान कर रही थी।

Breaking news News उत्तरप्रदेश

रिपोर्ट वैभव गुप्ता।

कस्बे के मौहल्ला सराय में खटीको वाला चौक में स्थित वैष्णव लक्ष्मी मंदिर से भव्य क्लश शोभायात्रा का शुभारंभ किया गया। यात्रा के दौरान महिलाएं अपने सिर पर कलश रखकर भजन-कीर्तन कर रही थी जबकि बैंडबाजे धार्मिक धुनें बजाकर वातावरण को धर्ममय बना रहे थे।

शोभायात्रा का श्रद्धालुओं द्वारा जगह जगह पुष्पवर्षा कर भव्य स्वागत किया गया तथा प्रसाद वितरण से माहौल भक्तिमय बना रहा। यात्रा नगर के शहरीपुल, मैन बाजार पहुंची, जहां पर श्रद्धालुओं ने देवी लक्ष्मी जी के दर्शन कर उनका आशीर्वाद प्राप्त किया। शोभायात्रा वैष्णो मंदिर में पहुँची जहां विशेष पूजा-अर्चना करने के बाद प्रसाद वितरित कर यात्रा का समापन हुआ।

इस दौरान मामचंद कश्यप, नकली सिंह तोमर, विशाल सँवई, राजपाल कश्यप, लक्ष्मी चंद, उमेश कश्यप विपिन कश्यप, मोहित तोमर, जनेश्वर तोमर,शुभम सँवई, रोहित सँवई, अंकित सँवई, विनोद तोमर, अनमोल, अरोड़ा, राहुल, नरेंद्र कश्यप, विनोद तोमर आदि का सहयोग रहा।