जहानाबाद के सुखदेव प्रसाद उच्च बिधालय टेहटा के छात्र ने मैट्रिक परीक्षा में बिहार में लाया चौथा स्थान।

Breaking news बिहार शिक्षा

10 वाॅ के परिक्षा में चौथा स्थान लाकर जिला का नाम किया रौशन।

जहानाबाद (बिहार) से ब्यूरो चीफ मनोहर सिंह का रिपोर्ट।

जहानाबाद-एक कहावत है, जिसके जिगर में कुछ कर दिखाने की जज्बा हो, उसके लिए कोई कठीन नही होता। वैसे ही एक खेती करने वाले की लड़का ने जहानाबाद जिला का नाम रौशन कर दिखाया है, जिसने 10 वाॅ की बोर्ड परीक्षा में पुरे बिहार में चौथा स्थान लाकर जिला का नाम रौशन किया। जिले के सुखदेव प्रसाद उच्च बिधालय के छात्र अजीत कुमार जो एक साधारण परिवार में रहकर कठिन परिश्रम कर मैट्रिक की बोर्ड परीक्षा में बिहार में 485 अ॑क लाकर चौथा स्थान प्राप्त कर जिला का नाम रौशन किया है। बताया जाता है कि अजीत कुमार के पिता विनय कुमार ग्राम कलुआ चक निवासी जो खेती कार्य करके अपने परिवार को भरण पोषण करते हुए बच्चों को शिक्षा के प्रति काफी ध्यान देने पर हमेशा तत्पर रहा करते हैं। शिक्षा पर विशेष ध्यान देने के लिए बच्चों को हमेशा उत्प्रेरित किया करते रहते हैं। फलस्वरूप अजीत कुमार ने भी अपनी कड़ी मेहनत कर पिता का मान बढ़ाया।और बिहार में चौथा स्थान लाकर मिशाल कायम किया। जैसे ही लोगों की खबर लगी अजीत कुमार को बधाई देने के लिए भीड़ उमड़ पड़ी,और लोगों ने बधाई के साथ साथ अजीत को मिठाई खिलाकर आगे बढ़ने की प्रेरणा दी।