वंशी.प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना से सेनारी से खटांगी कुरमावां महादेव विगहा कुल लंबाई 4.810km सड़क का शिलान्यास जहानाबाद सांसद डॉक्टर सुरेंद्र प्रसाद यादव एवं कुर्था विधायक बागी कुमार वर्मा ने किया . सड़क योजना का शिलापट्ट उद्घाटन करते हुए सांसद डॉ सुरेंद्र प्रसाद यादव ने कहा कि हमारा लक्ष्य कि हमारे क्षेत्र के जितने भी रोड अभी तक नहीं बने हैं .उसे मैं अपने कार्यकाल में ही भरोसा दिलाता हूं कि उसे पूरा करने का काम करूंगा . इन्होंने का कहा सड़क स्वाथ्य शिक्षा के क्षेत्र में विकाश होगी. सड़क निर्माण होने से कुर्था मानिकपुर एवं प्रखंड मुख्यालय सोनभद्र वंशी सूर्यपुर का आवागमन का दूरी कम होगी. . इस मौके पर विधायक बागी कुमार वर्मा महाराणा सिंह यादव समेत अन्य गण्य मान्य लोग उपस्थित थे.