मोतिहारी / राजन द्विवेदी।
जिले के रक्सौल अनुमंडल पदाधिकारी एवं डीएसपी के नेतृत्व में आदापुर प्रखंड क्षेत्र में फ्लैग मार्च निकाला गया। इस दौरान इन दिनों पदाधिकारियों ने दुर्गा पूजा पंडाल का निरीक्षण भी किया। इस दौरान सभी पूजा समिति के अध्यक्ष को पंडाल प्रबंधन से संबंधित आवश्यक दिशा निर्देश दिए। कहा कि विशेष रूप से सभी बड़े पंडालों में सीसीटीवी कैमेरा लगाना सुनिश्चित करें। कहा कि महिलाओं तथा पुरुषों के लिए अलग अलग पंक्ति की व्यवस्था सुनाचित करें। पूजा के दौरान अग्निकांड की घटनाओं से त्वरित रूप से निपटने के लिए सभी को पूजा स्थल के पास एक अग्निशमन यंत्र तथा पर्याप्त मात्रा में बालू रखने का दिशा निर्देश दिया है। उन्होने
सभी मूर्तियों के विसर्जन का रूट सत्यापन भी किया।