मोतिहारी / राजन द्विवेदी ।
तुरकौलिया प्रखंड के सेमराटोला पशुरामपुर स्टेडियम में खेले जा रहे 7 दिवसीय महिला फुटबॉल टूर्नामेंट का पहला मुकाबला समस्तीपुर जिले के विमेंस सॉकर एकेडमी दलसिंहसराय और एबी हास्पिटल तुरकौलिया के बीच शानदार मैच खेला गया। करो या मरो जैसे मुकाबले में एबी हास्पिटल तुरकौलिया की टीम ने दलसिंहसराय को 2-1 से पराजित कर फाइनल में अपनी बनाई। खेल शुरू होने के साथ 15वें व 20 वें मिनट में लगातार दो गोल कर एबी हास्पिटल की टीम ने स्कोर 2-0 कर बढ़त बनाई। जिसने प्रतिद्वंदी टीम की टेंशन बढ़ा दी। पलटवार करते हुए खेल के 27वें मिनट में दलसिंहसराय के जर्सी नंबर 9 सानिया ने गोल दागकर स्कोर 2-1 कर दिया। जो मध्यांतर तक कायम रहा। मध्यांतर के बाद दोनों टीमों ने गोल के लिए कड़ा संघर्ष किया, लेकिन किसी भी टीम को सफलता नही मिली। दोनों टीम के खिलाड़ियों ने बेहतर खेल का प्रदर्शन करते हुए कई बार गोल होने से बचाया। खेल के उपरांत एबी हास्पिटल तुरकौलिया ने 2-1 से जीत दर्ज कर फाइनल में प्रवेश किया। मैच के दौरान रेफरी की भूमिका में मंदीप चौरसिया, कैसर खालिद व अखिलेश चौरसिया रहे। पहले सेमीफाइनल मुकाबले में बेहतर प्रदर्शन करने वाली खिलाड़ी आयशा प्रवीण को एबी हास्पिटल टीम की मालकिन पूर्व मुखिया डा0 बेबी आलम ने बेस्ट खिलाड़ी का पुरस्कार दिया। आयोजन कमिटी के अध्यक्ष कमरूद्दीन अंसारी ने बताया कि गुरुवार को दुसरा मुकाबला पड़ोसी देश नेपाल के हथौड़ा व छपरा टीम के बीच मैच खेला जाएगा। पूर्व मुखिया कमरूज्जामा, परमा सहनी, डा0 अफजल आलम सहित बड़ी संख्या में उपस्थित खेल प्रेमी थे।