जहानाबाद एस एस काॅलेज के प्राचार्य बने प्रो दीपक कुमार।

Breaking news News बिहार



काॅलेज कर्मी एवं अन्य गणमान्य लोगों ने किया स्वागत।

जहानाबाद (बिहार) से ब्यूरो चीफ मनोहर सिंह का रिपोर्ट।

जहानाबाद,- मगध विश्वविद्यालय के माननीय कुलपति के निर्देशानुसार प्रो० (डॉ०) दीपक कुमार ने आज एस. एस. कॉलेज, जहानाबाद के प्राचार्य पद का कार्यभार ग्रहण किया। इसके साथ ही उन्हें एस. एन. सिन्हा कॉलेज, बारसलीगंज का अतिरिक्त प्रभार भी सौंपा गया है।

प्रो० दीपक कुमार इससे पहले शिवदेनी साव कॉलेज, कलेर और गया कॉलेज, गया में प्राचार्य रह चुके हैं। उन्होंने उच्च शिक्षा संत स्टीफेंस कॉलेज, दिल्ली और दिल्ली विश्वविद्यालय से प्राप्त की है, जिसमें एम.फिल. और पीएचडी की डिग्री शामिल है। संस्कृत साहित्य के प्रख्यात विद्वान के रूप में पहचान बना चुके डॉ० कुमार को उच्च शिक्षा के क्षेत्र में महत्वपूर्ण योगदान के लिए कई प्रतिष्ठित संस्थानों द्वारा सम्मानित किया गया है।

प्राचार्य के स्वागत में आयोजन
डॉ० कुमार के पदभार ग्रहण करने के अवसर पर निवर्तमान प्रभारी प्राचार्य प्रो० (डॉ०) कृष्णानंद, अन्य शिक्षक और शिक्षकेत्तर कर्मियों ने उनका गर्मजोशी से स्वागत किया। इस दौरान उपस्थित सभी लोगों ने विश्वविद्यालय प्रशासन के इस निर्णय की सराहना करते हुए कहा कि एस. एस. कॉलेज के प्राचार्य पद के लिए डॉ० कुमार का चयन उनकी प्रशासनिक दक्षता और कुशल नेतृत्व क्षमता का प्रमाण है।

प्राचार्य डॉ० कुमार का संकल्प
पदभार ग्रहण करने के बाद प्रो० दीपक कुमार ने विश्वविद्यालय प्रशासन के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा, “मैं कॉलेज में गुणवत्तापूर्ण शिक्षा, शोध, नवाचार, अतिरिक्त क्षमता निर्माण, नामांकन लक्ष्यों की प्राप्ति और शैक्षणिक समावेशन को प्राथमिकता दूंगा। साथ ही, यूजीसी के दिशा-निर्देशों का पालन करते हुए महाविद्यालय में नैतिक मूल्यों और मानवीय संस्कृति को बढ़ावा देने का हरसंभव प्रयास करूंगा।”

महाविद्यालय परिवार ने जताई खुशी
इस अवसर पर मौजूद शिक्षकों और कर्मचारियों ने आश्वासन दिया कि वे नए प्राचार्य के नेतृत्व में महाविद्यालय की प्रगति में अपना पूरा सहयोग देंगे।

इस कार्यक्रम में डॉ० बाल भगवान शर्मा, डॉ० विनोद कुमार रॉय, प्रो० प्रवीण दीपक, डॉ० कमल कुमार, डॉ० अंशु कुमार मल्लिक, डॉ० अविनाश कुमार, सुनील कुमार सिंह, अनिल कुमार द्विवेदी, सुबोध कुमार सुमन, नीरज कुमार, रामजीवन पासवान, प्रेम कुमार सहित कई गणमान्य शिक्षक और कर्मचारी उपस्थित रहे।