चंपारण की खबर::करोड़ों रुपए के केबल तार सहित दो तस्कर गिरफ्तार, ट्रक जब्त

Breaking news News बिहार
Oplus_0


मोतिहारी/ राजन द्विवेदी।

पूर्वी चंपारण जिला पुलिस को एक बड़ी सफलता मिली है। मोतिहारी पुलिस ने जिले के अरेराज अनुमंडल स्थित रूढ़ियां गांव से ट्रक पर लदे डेढ़ करोड़ के टेलीफोन के तार बरामद करते हुए दो तस्करों को गिरफ्तार किया है। डीएसपी रंजन कुमार ने बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि लगातार पूर्वी चंपारण जिले से टेलीफोन के तार की चोरी कर उसकी तस्करी करने वाले नए गिरोह के लोग घटना को अंजाम दे रहे थे। पुलिस ने जाल बिछाया । जिसके बाद एक दस चक्का ट्रक पर लदे करीब 1.5 करोड़ से ज्यादा मूल्य के प्रतिबंधित टेलीफोन के
केबल तार को बरामद कर ट्रक को जप्त किया है। बता दें कि एसपी कांतेश कुमार के निर्देश पर अरेरज डीएसपी रंजन कुमार के नेतृत्व में पुलिस ने करवाई करते हुए गोबिंदगज थाना क्षेत्र स्थित रूढ़ियां गांव के पास ट्रक को पकड़ा। पुलिस अब इन तस्करों के लिंकेज की तलाश करने के साथ आगे की करवाई में जुट गई हैं। डीएसपी रंजन कुमार ने बताया कि पुलिस को लगातार यह सूचना मिल रही थी कि जिले के विभिन्न इलाके से टेलीफोन केबल तार की चोरी हो रही है, उसके बाद टीम बनाकर कार्रवाई की गई है।