रामपुर मनिहारान/सहारनपुर/उप्र रामपुर मनिहारान मान्यता प्राप्त विद्यालय महासंघ ब्लाक इकाई की बैठक में विद्यालयों की समस्याओं व आगामी 5 सितम्बर को शिक्षक दिवस मनाये जाने को लेकर विचार मंथन किया गया।

Breaking news News उत्तरप्रदेश

रिपोर्ट वैभव गुप्ता।

कस्बे में इस्लामिया अरबिया तालीमुल फुरकान अब्दुल मल्किया मदरसे में आयोजित संघ की बैठक में ब्लॉक के विभिन्न मान्यता प्राप्त विद्यालयों के संचालकों ने हिस्सा लिया। बैठक को संबोधित करते हुए वरिष्ठ जिला महासचिव विकास पंवार ने कहा कि शिक्षा के क्षेत्र में अच्छा कार्य करने वाले जनपद के सभी ब्लॉकों से प्रत्येक वर्ष एक एक शिक्षक को शिक्षक रत्न से सम्मानित करने का कार्य महासंघ करता आ रहा है इस वर्ष भी 5 सितंबर को महासंघ द्वारा शिक्षक दिवस का भव्य कार्यक्रम आयोजित किया जायेगा। उन्होंने विद्यालयों की समस्याओं को लेकर कहा कि जिस विद्यालय के सामने जो भी समस्या आ रही है वह अपनी समस्या लिखित में दे सकते हैं।

उन्होंने कहा कि यदि किसी विद्यालय का बकाया शुल्क जमा न हो तो बच्चो को ड्राप बॉक्स में न डालें मान्यता प्राप्त विद्यालय के प्रबंधक/प्रधानाचार्य एवं शिक्षकों के मान सम्मान के लिए महासंघ किसी भी संघर्ष से पीछे नहीं हटेगा।उन्होंने विद्यालय संचालकों से घटित हो रही सड़क दुर्घटनाओं से बचने के लिए बच्चों को यातायात संबंधी नियमों का पालन करने के लिए जागरूक करने का आह्वान किया।

बैठक की अध्यक्षता करते हुए जिला संरक्षक यामीन इदरीसी ने कहा कि महासंघ मान्यता प्राप्त विद्यालयों की समस्याओं के समाधान करने में सक्षम है जिसमें सभी को सम्मान दिया जाता हैं, यह सभ्य शिक्षकों का संगठन है हमारा उद्देश्य अच्छी शिक्षा देकर समाज की सेवा करना है।
बैठक में वरिष्ठ जिला महासचिव विकास पंवार,जिला संरक्षक यामिन इदरीशी,संजीव कुमार ब्लॉक
अध्यक्ष,तहसील उपाध्यक्ष किशोर सैनी,मेघराज सिंह नगर अध्यक्ष,जसवीर सिंह नगर महामंत्री,श्रीपाल रोहिला ब्लॉक महामंत्री,संजीव पंवार,श्रीमती ऋतु शर्मा,प्राची पंवार,बाबूराम,शुभम पुंडीर,गौरव,वीरेंद्र कुमार,याशीर,मुर्तजा,राहुल ,अशोक राणा आदि उपस्थित रहे।