मगध सेंट्रल को-ऑपरेटिव बैंक जहानाबाद द्वारा माइक्रो एटीएम का हुआ वितरण को-ऑपरेटिव बैंक चला गांव की ओर

Breaking news News बिहार

जहानाबाद (बिहार) से ब्यूरो चीफ मनोहर सिंह का रिपोर्ट

जहानाबाद -मगध सेंट्रलकोऑपरेटिव बैंक जहानाबाद के सभागार में लगभग 20 पैक्सों के बीच माइक्रो एटीएम का वितरण किया गया ।प्रबंध निदेशक मिथिलेश कुमार द्वारा पैक्स अध्यक्षों के बीच माइक्रो एटीएम वितरित किया गया। इस अवसर पर प्रबंध निदेशक मिथिलेश कुमार ने कहा की गांव की किसानों को निश्चित तौर पर आराम हो जाएगा ।माइक्रो एटीएम मुख्यालय से दूर पंचायतो में लगाया जाएगा। जिससे सुदूर ग्रामीण क्षेत्र की जनता को राहत मिलेगी अब लोगों को शहर बाजार जाने की जरूरत नहीं माइक्रो एटीएम का उद्घाटन प्रबंध निदेशक मिथिलेश कुमार द्वारा किया गया ।

इस अवसर पर जिला सहकारिता पदाधिकारी नेस गोल्ड बैंक निदेशक सूर्य देव प्रसाद, अरुण कुमार आजाद ,हरिओम कुमार मगध सेंट्रल कोऑपरेटिव बैंक के नोडल पदाधिकारी विजय कुमार सिंह एवम छोटू कुमार मगध कोऑपरेटिव बैंक सेंट्रल के बैंक शाखा प्रबंधक अरुण कुमार रंजन एवं पैक्स अध्यक्ष रविंद्र शर्मा कोकरसा सतीश कुमार साइस्ताबाद ,अरविंद कुमार किनारी ,बृजभूषण कुमार कसमा, सहित अन्य पक्ष अध्यक्ष मौजूद थे ।इस अवसर पर तमाम टैक्स अध्यक्षों ने इस पहल की प्रशंसा की और कहा गांव में माइक्रो एटीएम के होने से सभी किसानों को बहुत बड़ी राहत का काम करेगी।