मोतिहारी/ राजन द्विवेदी।
लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान अंतर्गत चकिया प्रखंड के चिंतामनपुर पंचायत में निर्मित अपशिष्ट प्रसंस्करण इकाई का आज उप विकास आयुक्त शंभू शरण पांडेय ने औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान डोर टू डोर अपशिष्ट पदार्थों का नियमित कलेक्शन को लेकर उप विकास आयुक्त ने निर्देश दिया। साथ ही इस कार्य में बरती जा रही शिथिलता नाराजगी प्रकट की। यहां से निकलने के बाद चकिया प्रखंड अंतर्गत विभिन्न गांवों का भ्रमण कर ‘ हमारा शौचालय- हमारा सम्मान’ कार्यक्रम के कार्यों का अवलोकन किया एवं विधायक श्याम बाबू प्रसाद यादव के साथ शौचालय निर्माण के लिए गड्ढे खोदकर स्वच्छता मिशन का संदेश दिया। यहां पर उप विकास आयुक्त ने कहा कि सभी लोगों को स्वच्छ जीवन शैली अपनानी चाहिए। गंदगी कई बिना बीमारियों को जन्म देती है। जिनके घर में भी शौचालय नहीं है वहां इसका निर्माण कराई जाए। इसमें सरकार के द्वारा वित्तीय सहयोग भी दिया जा रहा है।