कुर्था प्रखंड मुख्यालय पर भाकपा माले ने सरकार के द्वारा किया गया वादा को लेकर किया प्रदर्शन।

Breaking news News बिहार



सरकार 6 हजार से कम आमदनी वाले परिवारों को 2 लाख रुपया अनुदान देने का वादा निभाए – अवधेश यादव

जहानाबाद (बिहार) से ब्यूरो चीफ मनोहर सिंह का रिपोर्ट।

जहानाबाद -कूर्था प्रखंड मुख्यालय पर हक दो – वादा निभाओ अभियान के तहत भाकपा माले द्वारा धरना/प्रदर्शन किया गया,जिसकी अध्यक्षता कॉ. कारू मांझी ने किया।
धरना को संबोधित करते हुए अवधेश यादव ने कहा कि सरकार ने जातीय जनगणना कराया था, जिसमें स्थिति स्पष्ट हुआ है की 94 लाख से ज्यादा लोगो का आय 6 हजार से कम है।और विधान सभा में मुख्यमंत्री नितीश कुमार ने घोषणा किए थे, कि 94 लाख में कम आय वाले लोगो को जीवन स्तर ऊंचा करने के लिए *लघु उघमी योजना* के तहत व्यवसास शुरू करने के लिए तीन किस्तो में 2 लाख रूपया अनुदान राशि दिया जाएगा। लेकिन अभी तक किसी भी गरीब को नही मिला है। सरकार की इस दोहरी चरित्र को समझना होगा ,एक तरफ सरकार घोषणा करती है, और दूसरी तरफ 70 हजार से नीचे किसी ब्यक्ति को आय नही बना रही है,60 हजार से नीचे आय का मामला का पेच फसाकर रख दी है, इसलिए प्रखंड में वैसे परिवारों को सूची है जिसका सर्वे हुआ है, सरकार गरीबों को हक दे और अनुदान राशि देकर अपना वादा निभाए।


धरना को संबोधित करते हुए,जिला परिषद सदस्य कॉमरेड महेश यादव ने कहा की प्रखंड के मानिकपुर, राजेपुर,आजाद नगर निघमा,दरहेटा,हेलारपुर,सचई
इब्राहिमपुर, समेत दर्जनों गांव है जहां गरीब – भूमिहीन आहार , पोखर,रेयती, गैरमाजरुआ जमीन पर दशकों से घर बना कर रह रहे है लेकिन 5 डिसमिल जमीन तो क्या अभी तक बासगीत पर्चा भी नही मिला है, जबकि न्याय के साथ विकास करने वाली सरकार ने घोषणा की थी। सरकार इन सभी भूमिहीन गरीबों को 5 डिसमिल जमीन , बासगीत पर्चा एवं पक्का मकान देकर वादा निभाए।
इस धरना को भाकपा – माले के वंशी प्रखंड सचिव राजेश्वरी यादव, ईनौस राज्य परिषद सदस्य कॉ. दीपक कुमार, सतेंद्र दास, मानिकपुर पंचायत के पंचायत समिति गणेश यादव, विनय चौधरी, बृजबिहारी यादव, प्रभात रजक, बालसुंदर् मिस्त्री, सुनील चौधरी, रंधीर पासवांन, प्रभु पासवांन आदि साथी ने संबोधित किया।