जहानाबाद जिला पदाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक ने स॑युक्त रुप से चेहल्लुम एवं कृष्ण जन्माष्टमी को लेकर पदाधिकारियों के साथ किया बैठक, तथा दिया आवश्यक निर्देश।

Breaking news News बिहार



जहानाबाद (बिहार) से ब्यूरो चीफ मनोहर सिंह का रिपोर्ट।

जहानाबाद -चेहल्लुम तथा श्रीकृष्ण जन्माष्टमी, 2024 पर्व के अवसर पर जिला पदाधिकारी अलंकृता पांडे एवं पुलिस अधीक्षक अरविन्द प्रताप सिंह की संयुक्त अध्यक्षता में पदाधिकारियों एवं पुलिस पदाधिकारियों तथा शांति समिति के सदस्यों के साथ ग्राम प्लेक्स भवन में बैठक का आयोजन किया गया।
इस वर्ष चेहल्लुम पर्व 25 सितम्बर, 2024 को मनाया जा रहा है तथा श्रीकृष्ण जन्माष्टमी 26 सितम्बर, 2024 को मनाया जा रहा है, जिसमें हिन्दू समुदाय के लोग पूजा करने हेतु विभिन्न मंदिरों में जाते हैं तथा मुस्लिम समुदाय के लोगों द्वारा इस पर्व में ग़म मनाया जाता है तथा इमामबाड़ा के समीप काफी लोग एकत्रित होते हैं।


जिला पदाधिकारी ने बताया कि जिला की संवेदनशीलता को देखते हुए विधि व्यवस्था के दृष्टिकोण से दंडाधिकारियों एवं पुलिस पदाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति दिनांक 25 अगस्त 2024 से लेकर 26 अगस्त 2024 तक निर्धारित की गई है। चेहल्लुम तथा श्रीकृष्ण जन्माष्टमी, 2024 पर्व के अवसर पर जिले में विशेष सतर्कता बरतने के लिए कुल 18 स्थानों पर दंडाधिकारी, पुलिस पदाधिकारी एवं पुलिस बल की तैनाती की गई है, जो लोगों पर निरंतर नजर बनाये रखेंगे ,ताकि इस पर्व को शांतिपूर्ण माहौल में मनाया जा सके।
पुलिस अधीक्षक ने सभी को संवेदनशील स्थलों पर कड़ी निगरानी रखते हुए सचेत रहकर सतर्कता और सजगता के साथ कार्य करने का निर्देश दिया। उन्होंने साइबर सेल को सक्रिय होकर सोशल मीडिया पर चलने वाली अफवाहों पर विशेष निगरानी रखने का निर्देश दिया। साथ ही सभी थाना प्रभारियों को चौकीदारों की प्रतिनियुक्ति कर संवेदनशील स्थलों से संबंधित सूचना संग्रहित कर शरारती तत्वों पर पैनी नजर रखने का निर्देश दिया। पुलिस अधीक्षक ने सभी को निर्देश दिया कि इस अवसर पर विधि व्यवस्था संधारण में किसी भी प्रकार की लापरवाही या शिथिलता नहीं बरतेंगे तथा थानावार निरोधात्मक कार्रवाई करना सुनिश्चित कर लेंगे।
जिला पदाधिकारी ने सभी को विशेष सतर्कता बरतने तथा सभी सुरक्षात्मक कार्रवाई करने का निर्देश दिया। चेहल्लुम तथा श्रीकृष्ण जन्माष्टमी, 2024 पर्व को ध्यान में रखते हुए सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी, सभी अंचल अधिकारी एवं थानाध्यक्षों को निदेश दिया गया है कि वे अपने-अपने क्षेत्रों में शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए ग्राम स्तरीय कर्मचारियों, चौकीदार, दफादारों इत्यादि से ईदगाह/मंदिरों तथा संवेदनशील स्थानों पर प्रतिनियुक्ति कर वहां की जानकारी प्राप्त करते रहेंगे तथा शांति व्यवस्था बनाये रखेंगे। साथ ही असामाजिक तत्वों के गतिविधियों पर भी नजर बनाए रखेंगे।