सहारनपुर/रामपुर मनिहारान/उप्र/प्रधानमंत्री स्वामित्व योजना के अंतर्गत तैयार की गई 131 गांव की भौतिक घरौनिया स्वामित्व का अधिकार ग्रामीणों को क्षेत्रीय विधायक देवेंद्र निम ने वितरित की।

Breaking news News उत्तरप्रदेश



रिपोर्ट वैभव गुप्ता
रामपुर मनिहारान।




शनिवार को ब्लॉक परिसर में एक कार्यक्रम के दौरान क्षेत्रीय विधायक देवेंद्र निम ने प्रधानमंत्री स्वामित्व योजना के अंतर्गत तैयार की गई घरौनियो की एक-एक प्रति ग्रामीणों को सौंपी। क्षेत्रीय विधायक देवेंद्र निम व एसडीएम युवराज सिंह ने घरौनियो के बारे विस्तार से ग्रामीणों को बताया कि देश के यशस्वी प्रधानमंत्री ने गांव में रहने वाले ऐसे लोग जिनके पास अपने मकान के स्वामित्व का कोई साक्ष्य नहीं था। ऐसे लोगों के लिए स्वामित्व योजना चलाई गयी है। जिसमें राजस्व विभाग की टीम ने 131 गांव का सर्वे कर कार्यक्रम के दौरान घरौनियों का वितरण किया गया। सरकार द्वारा चलाई गई योजना के विषय में ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि विजय पाल सिंह ने ग्रामीणों को समझाते हुए कहा कि जिस तरह ज्योत की जमीन के लिए स्वामित्व का पता खतौनी से लगता है इसी प्रकार घर के स्वामित्व का पता अब घरौनियों के माध्यम से लग जाएगा। बिन बैनामा होने पर घरौनियो में नाम दर्ज होने के बाद स्वामी उसे बेच भी सकता भी किसी भी बैंक आदि संस्था से ऋण ले सकते है। उन्होंने कहा कि देश की आजादी के बाद से लेकर हाल तक गांव में अपने मकान में रह रहे लोग अधिकांश ऐसे थे जिनके पास स्वामित्व का कोई कागज नहीं था। लेकिन देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ग्रामीणों की सुध लेते हुए घरोनि योजना के अंतर्गत सीधे लाभ पहुंचाने का काम किया है। इस दौरान बीडीओ सोनिया चौधरी, संजय चेयरमैन आदि सहित विभिन्न गांव के लोग मौजूद रहे।