जहानाबाद जिला पदाधिकारी ने इ॑टरमीडिएट की होने वाली वार्षिक परीक्षा की तैयारी को लेकर केन्द्राधीक्षकों के साथ किया बैठक।

Breaking news News बिहार



जहानाबाद (बिहार) से ब्यूरो चीफ मनोहर सिंह का रिपोर्ट।

जहानाबाद -जिला पदाधिकारी अलंकृता पाण्डेय ने बिहार विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा आयोजित इ॑टरमीडिएट की 16 परीक्षा केंद्रों के केन्द्राधीक्षकों के साथ बैठक की ।
बैठक में जिला शिक्षा पदाधिकारी रश्मि रेखा ने बताई कि जिले में 16 परीक्षा केंद्रों पर इंटरमीडिएट वार्षिक परीक्षा 2025 का आयोजन दिनांक 1 फरवरी 2025 से 15 फरवरी 2025 तक दो पालियों में संपन्न किया जाएगा। जिला पदाधिकारी ने सभी केंद्राधीक्षक को निर्देश दिया कि बिहार विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा दी गई मार्गदर्शिका को विस्तारपूर्वक अध्ययन कर ले तथा अक्षरशः अनुपालन करें। 16 परीक्षा केंद्रों पर समुचित लाइट की व्यवस्था करने का निर्देश दिया । साथ ही विद्यालयों में बेंच एवं डेस्क की जांच कर ले ताकि छात्रों को परीक्षा के दौरान किसी तरह की परेशानी ना हो तथा सिटिंग अरेंजमेंट को भी सुनिश्चित करने का निर्देश सभी केंद्राधीक्षक को दिया ।
जिला पदाधिकारी ने सभी केंद्राधीक्षकों को निर्देश दिया कि बिहार विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा निर्धारित समय प्रातः 9:00 बजे तक सभी छात्रों को प्रवेश सुनिश्चित कर लें। किसी भी परिस्थिति में 9:00 के बाद परीक्षा केंद्र पर किसी भी छात्र का प्रवेश वर्जित रहेगा। अगर कोई छात्र किसी कारण परीक्षा केंद्र आने में विलंब करते हैं तो उन्हें बता दिया जाए कि उनके लिए परीक्षा पुनः 3 महीने के बाद आयोजित की जाएगी।
जिला पदाधिकारी ने निर्देश दिया कि सभी वीक्षक किसी भी प्रकार का इलेक्ट्रॉनिक गैजेट अर्थात मोबाइल/टैबलेट इत्यादि परीक्षा केंद्र पर ना ले जाए। बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के आदेश अनुसार कोई भी परीक्षार्थी परीक्षा केंद्र पर जूता मोजा पहन के नहीं आएंगे। सभी केंद्राध्यक्षों को निर्देश दिया गया कि अपने अपने परीक्षा केन्द्रों का निरीक्षण कर सुनिश्चित करें कि कहीं भी कोई भी कंस्ट्रक्शन अथवा मरम्मती का कार्य तो नहीं चल रहा है। जहां चल रहा है उसे शीघ्र बंद कर दिया जाए। साथ ही जहां जहां आवश्यक है वहां परीक्षा केंद्र के चारों ओर बैरीकेडिंग करने का निर्देश दिया गया। कोई भी विद्यालय के कार्यरत कर्मी जो परीक्षा में संलग्न नहीं है वे परीक्षा केंद्र पर नहीं आयेंगे। साथ ही परीक्षा केंद्र पर परिचारी/मजदूर केन्द्र पर रहेंगे तो उनका पहचान पत्र होना अनिवार्य है। जिला पदाधिकारी ने सभी केंद्राधीक्षक को निर्देश दिया कि 30 जनवरी तक अपने-अपने परीक्षा केंद्रों पर योगदान करना सुनिश्चित करेंगे।
सभी परीक्षा केन्द्रों पर नियमित रूप से शौचालय की साफ-सफाई की जाय, ताकि छात्रों को परेशानी ना हो। परीक्षा केंद्र पर मीडिया प्रतिनिधिगण का प्रवेश वर्जित रहेगा। अपने अपने परीक्षा केन्द्रों पर सीसीटीवी कैमरे लगवाना सुनिश्चित करेंगे। बैठक में परीक्षार्थियों को परीक्षा शुरू होने से 30 मिनट पहले परीक्षा भवन में प्रवेश करने के लिए निर्देशित किया गया है अर्थात् प्रथम पाली की परीक्षा 09:30 पूर्वाह्न से है तो 09:00 बजे तक तथा द्वितीय पाली 02:00 बजे है तो 01:30 बजे तक प्रवेश की अनुमति रहेगी। सभी केंद्राधीक्षक परीक्षार्थियों का परीक्षा केंद्र पर प्रवेश तथा कक्षा में जाने के उपरांत सघन तलाशी लेना सुनिश्चित करेंगे। कोई परीक्षार्थी अगर जूता मोजा पहन कर परीक्षा केंद्र पर आता है तो उसे परीक्षा केंद्र के बाहर उतरवाने का निर्देश दिया गया। किसी भी परीक्षा केंद्र पर इलेक्ट्रॉनिक उपकरण यथा मोबाइल फोन, ब्लूटूथ पेजर ,इलेक्ट्रॉनिक वॉच, स्मार्ट वॉच एवं मैग्नेट वॉच, व्हाइटनर ,इरेज़र इत्यादि वर्जित किया गया है इसकी तलाशी सभी परीक्षा केंद्रों पर केंद्र अधीक्षक द्वारा सुनिश्चित किया जाएगा। सभी परीक्षार्थियों का फोटो मिलान अच्छे से करने का निर्देश दिया गया।