
जहानाबाद (बिहार) से ब्यूरो चीफ मनोहर सिंह का रिपोर्ट।
जहानाबाद –जिले के गृह रक्षकों ने केन्द्रीय कमेटी बिहार गृह रक्षा वाहिनी स्वयंसेवक संघ बिहार पटना के आवाहन पर जिला पदाधिकारी कार्यालय के पास अपनी 20 सुत्री मांग लेकर एक दिवसीय धरना प्रदर्शन किया।
धरना का नेतृत्व कर रहे स॑घ के जिला अध्यक्ष मिथिलेश्वर सिंह ने बताया कि माननीय सर्वोच्च न्यायालय एस एल पी 21841/2018एवं माननीय उच्च न्यायालय पटना के सी डब्लू जे सी 25545/2019 के आदेश के आलोक में बिहार पुलिस के तरह ही कर्त्तव्य भत्ता एवं म॑हगाई भत्ता एवं अन्य सुविधाएं उपलब्ध कराई जाए । वही उन्होंने बताया कि गृह रक्षकों द्वारा वर्षों से लगातार कर्त्तव्य पर है, जिसे विचार 5 दिन की यात्रा भत्ता सहित छुट्टी प्रदान किया जाए। तथा महिला गृह रक्षकों को कम से कम 2 दिनों की विशेष अवकाश दिया जाए। सेवा निवृत्त गृह रक्षकों को डेढ़ लाख रुपए सभी को आॅन लाइन सेवा निवृत्त लाभ दिया जाए। वही उन्होंने बताया कि कर्त्तव्य के दौरान विकलांग होने पर एक आश्रीत को अनुक॑पा पर योगदान के साथ साथ अन्य मांगों को लेकर धरना दिया गया। तथा जिला पदाधिकारी को मांग पत्र सौंपा गया।
धरना कार्यक्रम में स॑घ के सचिव गोवर्धन सिंह यादव सहित सभी प्रतिनिधि के साथ साथ सैकड़ों की संख्या मे गृह रक्षक उपस्थित रहे।