Mahtari Vandan Yojana : प्रदेश में बीजेपी की सरकार बनते ही महिलाओं की बल्ले बल्ले हो गई है. चुनाव के दौरान बीजेपी ने अपने घोषणा पत्र को मोदी की गारंटी के नाम से जारी किया था. अब जब प्रदेश में बीजेपी की सरकार बन गई है. तो उनमे से एक एक वादे पूरी करने जा रही है. जिनमे प्रमुख महत्वकांछी योजना महतारी वंदन योजना है. जिसके लिए प्रदेश की महिलाओं के आवेदन फार्म भरे जा रहे हैं.
Mahtari Vandan Yojana के तहत अब तक 70 लाख लोगों ने आवेदन किया है. जिनमें से कमी पाये जाने की स्थिति में 11 हजार आवेदन निरस्त कर दिये हैं. यानी की अधिकतर फार्म सही पाये गये हैं. जिन्हे योजना का लाभ जल्द से जल्द मिलने वाला है.
इस बीच खबर आ रही है. 8 मार्च को अंतर्राष्टीय महिला दिवस के अवसर पर इस योजना के तहत राशि आवंटित की जाएगी। सूत्रों से खबर आ रही है. इस योजना की राशि आवंटित प्रधानमत्री नरेंद्र मोदी अपने हाथों से करने वाले हैं. हलाकि
अभी तक pm मोदी का आना तय नहीं हो पाया है.