
रामपुर मनिहारान
76वां गणतंत्र दिवस विभिन्न स्कूलों में बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया गया
रिपोर्ट वैभव गुप्ता।
रविवार को गोचर महाविद्यालय में गणतंत्र दिवस पर आयोजित कार्यक्रम में अध्यक्ष चौधरी देवराज सिंह ने ध्वजारोहण कर देश के संविधान पर प्रकाश डाला। छात्र छात्राओं ने देश भक्ति गीतों व लघु नाटिका प्रस्तुत कर समाज को एकता व भाईचारे का संदेश दिया। इस अवसर पर कालिज के प्राचार्य प्रोफेसर डॉ ओमकार सिंह ने भी छात्र छात्राओं को अमर शहीदों के बलिदान के बारे में विस्तार से जानकारी दी। कार्यक्रम में उत्कृष्ट कार्य करने वाले बच्चों को पुरुस्कार देकर सम्मानित किया गया। इस दौरान प्रबन्ध समिति के पदाधिकारियों सहित छात्र छात्राएं व विद्यालय का स्टाफ उपस्थित रहा।
