
रिपोर्ट वैभव गुप्ता।
रविवार को कस्बे के मौहल्ला कायस्थान में स्थित रामलीला मैदान में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ द्वारा आयोजित उमंग उत्सव कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे विभाग के बौद्धिक प्रमुख सुभाष जी ने बाल स्वयं सेवकों का मार्गदर्शन करते हुए कहा कि संघ का उद्देश्य राष्ट्र के प्रति समर्पण भाव व हितों की भावना उत्पन्न करना है। उन्होंने कहा कि स्वयंसेवक देश व समाज के हित के लिए कार्य करते हुए संगठन का विस्तार करने का काम करें। कार्यक्रम में स्वंय सेवक बालकों ने विभिन्न प्रकार की खेल प्रतियोगिताओं का प्रदर्शन कर सभी को आश्चर्यचकित कर दिया। सुभाष जी ने बालकों को स्वामी विवेकानंद के जीवन परिचय के बारे में जानकारी देते हुए कहा कि किस प्रकार स्वामी विवेकानंद जी ने पूरी दुनिया में भारत का नाम रोशन किया है। कहा कि उनके आदर्शों पर चल कर अपने अपने क्षेत्र में शाखाओं का विस्तार करते हुए कार्य करें। इस दौरान
राजू पांचाल जिला सह सेवा प्रमुख, संदीप नगर संचालक, जयदीप, वरदान कोरी, नगर शारीरिक शिक्षण प्रमुख, उदयवीर, अभिषेक , अनुज प्रधान सतीश कश्यप, वंश , देवांश, वैभव, मुकुल आदि सहित काफी संख्या में स्वयंसेवक मौजूद रहे।
