केवटी प्रखंड से मिथिलाक्षर हटाना अस्वीकार्य – मिथिला स्टूडेंट यूनियन करेगी जोरदार आंदोलन: प्रवीण झा

Breaking news News बिहार

दरभंगा- केवटी प्रखंड मुख्यालय पर लगे शिलापट्ट व बोर्डों से मिथिलाक्षर (तिरहुता लिपि) को जानबूझकर हटाया जाना मिथिला की अस्मिता पर सीधा हमला है। यह न केवल हमारी सांस्कृतिक पहचान को मिटाने की साजिश है, बल्कि संवैधानिक अधिकारों का भी घोर उल्लंघन है। मिथिला स्टूडेंट यूनियन (MSU) इस कृत्य की कड़े शब्दों में निंदा करता है और माँग करता है कि अविलंब मिथिलाक्षर को यथास्थान पुनः स्थापित किया जाए।MSU के प्रदेश संयोजक प्रवीण झा ने कहा कि मिथिला के शैक्षणिक, सांस्कृतिक एवं प्रशासनिक संस्थानों पर मिथिलाक्षर का प्रयोग हमारी ऐतिहासिक धरोहर की रक्षा हेतु आवश्यक है।

यह कोई भाषा या लिपि विशेष का विरोध नहीं, बल्कि अपनी संस्कृति के संरक्षण की माँग है।अगर 7 दिनों के भीतर मिथिलाक्षर को पुनर्स्थापित नहीं किया गया, तो मिथिला स्टूडेंट यूनियन के नेतृत्व में ज़िला मुख्यालय से लेकर राजधानी तक व्यापक आंदोलन छेड़ा जाएगा। केवटी प्रखंड से यह लड़ाई शुरू होकर संपूर्ण मिथिला में फैलेगी।प्रवीण झा ने स्पष्ट किया कि यह सिर्फ प्रतीकों की लड़ाई नहीं, बल्कि हमारी अस्मिता, भाषा और पहचान को पुनः प्रतिष्ठित करने की चेतावनी है। इस लड़ाई में छात्र, बुद्धिजीवी, कलाकार, समाजसेवी और आम मिथिलावासी जन बड़ी संख्या में जुड़ेंगे।