गोचर कृषि इंटर कॉलेज की राष्ट्रीय सेवा योजना ईकाई के चल रहे सात दिवसीय विशेष शिविर के दूसरे दिन स्वंय सेवकों ने रैली निकाली और ग्रामीणों को स्वच्छता के प्रति जागरूक किया।

Breaking news

रिपोर्ट वैभव गुप्ता।

गाँव डकरावर कला में आयोजित शिविर के दूसरे दिन कार्यक्रम अधिकारी विकास चौधरी एवं मा.राम कुमार ने स्वयं सेवकों को स्वच्छता के विषय में विस्तार से बताया जानकारी देते हुए कहा कि हमारे जीवन में स्वच्छता का क्या महत्व होता है। उसके पश्चात स्वयंसेवको द्वारा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के स्वच्छता अभियान के अंतर्गत एक रैली का आयोजन किया गया। रैली का शुभारम्भ ग्राम प्रधान ने हरी झंडी दिखाकर किया। रैली में स्वयंसेवको ने स्वच्छता से संबंधित स्लोगन “स्वच्छता को अपनाना है, गन्दगी को दूर भगाना है ” हम सबका एक ही सपना, स्वच्छ और सुन्दर हो देश अपना ” आदि नारों के माध्यम से ग्रामवासियों को जागरूक किया।उसके पश्चात स्वयंसेवको ने गांव में स्वच्छता अभियान चलाया और गाँव की सभी गलियों, नालियों,मन्दिर परिसर एंव विधालय प्रांगण को साफ कियाl स्वयंसेवको ने ग्रामवासियो को शौचालयों का प्रयोग करने के लिए प्रेरित किया।जिसमें ग्रामीणों ने भी बड़े ही उत्साह के साथ सहयोग किया। उसके बाद स्वयंसेवको ने ग्राम डकरावर कलां में एक सर्वे किया जिसमें गांव की जनसंख्या, गांव में शौचालयों की संख्या, शौचालयों से वंचित परिवारो की संख्या आदि आंकड़े प्राप्त किए गये।
इस अवसर पर ओमपाल सिंह,प्रदीप कुमार,सुभाष चन्द,जगवीर सिंह, चौधरी रमेश चंद,देवप्रकाश वर्मा,देवेंद्र कुमार,अनुष्का, संजना,काजल,कशिश,तुलसी,प्रियांशी,वाणी,वंश,दीपांशु आदि उपस्थित रहे।