केसरिया प्रखंड क्षेत्र के बथना पंचायत के वार्ड नंबर 07 में मुख्यमंत्री सात निश्चय योजना के तहत संचालित नल-जल योजना अपने लक्ष्य से भटक गई है।

Breaking news बिहार





शूक्रवार को बथना पंचायत के दर्जनों ग्रामीणों ने पंचायत विरोध प्रदर्शन किया,तथा वार्ड सदस्य मूर्दाबाद के नारे लगाए। यहां बता दें कि पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत प्रखंड विकास पदाधिकारी, कनीय अभियंता, प्रखंड कृषि पदाधिकारी, प्रभारी प्रखंड पंचायती राज पदाधिकारी ने सांख्यिकी पदाधिकारी, पंचायत सचिव, आवास सहायक के साथ पंचायत में चल रही योजनाओं की जांच-पड़ताल शुरू की गई थी। बावजूद इसके अभी तक यह नल जल धरातल पर नहीं दिख रहा है।जिससे वार्ड के चार सौ घरो में स्वच्छ पेयजल आपूर्ति नहीं हुई है।स्थानीय लोगों से नल-जल योजना में बड़े पैमाने पर गड़बड़ी की शिकायत किया।इस संदर्भ में पंचायत के सभी प्रतिनिधियों से बार बार शिकायत करने पर सिर्फ आश्वासन दिया गया लेकिन कार्य की रुप रेखा धरातल पर नहीं दिख रहा है। वहीं कई ग्रामीणों ने पंचायत के सभी प्रतिनिधियों पर सरकार के नल जल योजना का राशि हजम करने का आरोप लगाया है।जो जांच का विषय है।इस मौके पर पंचायत के अम्रेश कुमार पाण्डेय,नवल सिंह सहित दर्जनों ग्रामीण मौजूद थे।