सहारनपुर में ठंड के साथ वायु प्रदूषण में हुआ इज़ाफ़ा एक्यूआई में बढ़ोत्तरी से लोगों की बढ़ी परेशानी,सुबह-शाम ठंड और धुंध का असर,स्वास्थ्य को लेकर सतर्कता जरूरी

Breaking news News उत्तरप्रदेश





सहारनपुर। ठंड के साथ बढ़ते वायु प्रदूषण ने जनजीवन की चिंता बढ़ा दी है। सहारनपुर में सुबह के समय हल्के बादल छाए रहे और वातावरण में ठंडक महसूस की गई। न्यूनतम तापमान करीब 9 डिग्री सेल्सियस जबकि अधिकतम तापमान 20 डिग्री के आसपास दर्ज किया गया। सुबह करीब पौने नौ बजे वायु गुणवत्ता सूचकांक 337 रिकॉर्ड किया गया, जो बेहद खराब श्रेणी में आता है। इस स्तर की प्रदूषित हवा से किसी भी व्यक्ति को सांस संबंधी परेशानी हो सकती है, जबकि दमा, हृदय रोग से पीड़ित लोगों, बुजुर्गों और बच्चों के लिए खतरा और अधिक बताया जा रहा है।
मिर्जापुर मौसम वेधशाला प्रभारी अमीर अहमद ने बताया कि पश्चिमी विक्षोभ के कमजोर प्रभाव के कारण फिलहाल मौसम शुष्क बना हुआ है। सुबह और देर रात ठंड का असर अधिक रहेगा, जबकि दिन में हल्की धूप निकलने से तापमान में मामूली बढ़ोतरी हो सकती है। उन्होंने कहा कि हवा की गति बेहद कम बनी हुई है, जिससे वातावरण में नमी अधिक बनी हुई है और कोहरा व धुंध की स्थिति बन रही है। नमी का स्तर करीब 92 प्रतिशत तक पहुंच गया है, वहीं हवा पूर्व-दक्षिण दिशा से लगभग 1 मील प्रति घंटा की रफ्तार से चल रही है। दृश्यता लगभग 14 किलोमीटर दर्ज की गई है और वायुदाब 1018 हेक्टोपास्कल रहा।
मौसम विशेषज्ञों के अनुसार पराग कणों की मात्रा बहुत कम है, लेकिन वायु प्रदूषण का स्तर अभी ऊंचा बना रह सकता है। अमीर अहमद ने बताया कि अगले एक-दो दिनों तक न्यूनतम तापमान में खास बदलाव की संभावना नहीं है, हालांकि सुबह-शाम ठंड और धुंध का असर जारी रहेगा। स्वास्थ्य विशेषज्ञों ने लोगों को अनावश्यक रूप से बाहर निकलने से बचने, मास्क का प्रयोग करने और सुबह व देर शाम खुले में टहलने या व्यायाम से परहेज करने की सलाह दी है।