जहानाबाद जिला पदाधिकारी ने स॑वेदनशील मतदान के॑द्रो का किया निरीक्षण।

Breaking news बिहार



जहानाबाद (बिहार) से ब्यूरो चीफ मनोहर सिंह का रिपोर्ट

जहानाबाद -जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिला पदाधिकारी अलंकृता पांडे द्वारा आज 218- मखदुमपुर विधान सभा क्षेत्र अंतर्गत संवेदनशील मतदान केन्द्र का निरीक्षण कर संबंधित पदाधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिया गया।


जिला निर्वाचन पदाधिकारी द्वारा 218- मखदुमपुर विधान सभा क्षेत्र के मखदुमपुर प्रखंड अंतर्गत उत्क्रमित मध्य विद्यालय, सुलतानपुर संवेदनशील मतदान केन्द्र संख्या 258 एवं 259 का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण में विद्यालय में अवस्थित मतदाता केन्द्र पर ए.एम.एफ. (न्यूनतम आधारभूत सुविधाएं) का निरीक्षण किया गया, जिसमें पाया गया कि उक्त मतदान केन्द्र पर पेयजल, विद्युत एवं फर्नीचर का अभाव है, जिसके लिए जिला निर्वाचन पदाधिकारी द्वारा जिला शिक्षा पदाधिकारी के साथ-साथ संबंधित विद्यालय के प्रधानाध्यापक को निर्देश दिया कि अविलंब पेयजल एवं फर्नीचर की व्यवस्था की जाए तथा कार्यपालक अभियंता, विद्युत को अविलंब विद्युत आपूर्ति कराने का निर्देश दिया गया।
उक्त निरीक्षण में जिला निर्वाचन पदाधिकारी के साथ -साथ अपर समाहर्ता सह निर्वाचक निबंधक पदाधिकारी, 218- मखदुमपुर (अ.जा.) विधान सभा क्षेत्र ब्रजेश कुमार, प्रखंड विकास पदाधिकारी, मखदुमपुर सह सहायक निर्वाचक निबंधक पदाधिकारी, मखदुमपुर सहित अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे।