
शिवाजीनगर/समस्तीपुर
शिवाजीनगर प्रखंड अंतर्गत रहियार उत्तर पंचायत के चित्तौड़ा गांव स्थित महावीर मंदिर के प्रांगण में श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के अवसर पर गुरुवार को नवयुवक संघ चित्तौड़ा की ओर से भव्य मटका फोड़ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। यह आयोजन समिति द्वारा लगातार छठे वर्ष संपन्न हुआ, जिसमें ग्रामीणों और युवाओं ने पूरे उत्साह के साथ भागीदारी निभाई।
मटका फोड़ प्रतियोगिता को सफल और सुरक्षित बनाने के लिए पूजा समिति के सदस्य लगातार सक्रिय रहे। प्रतियोगिता में चित्तौड़ा, बेला, भानपुर, मलही पाकड़ सहित कई गांवों की टीमों ने हिस्सा लिया। सभी टीमों ने मटका फोड़ने के लिए जी-जान लगा दी, जिससे मुकाबला बेहद रोमांचक बन गया। करीब तीन घंटे तक चली इस जद्दोजहद में अंततः चित्तौड़ा की टीम ने शानदार प्रदर्शन कर जीत दर्ज की। विजेता टीम को एक आकर्षक कप, 1500 रुपये नकद व मेडल देकर सम्मानित किया गया।समिति के सदस्यों ने बताया कि इस तरह के कार्यक्रमों का उद्देश्य युवाओं को भारतीय संस्कृति एवं सनातन परंपराओं से जोड़ना और सामाजिक एकजुटता को बढ़ावा देना है।

आयोजन के दौरान महावीर मंदिर प्रांगण में भारी भीड़ उमड़ पड़ी। हजारों की संख्या में ग्रामीणों और दूर-दराज से आए दर्शकों ने प्रतियोगिता का आनंद उठाया।नवयुवक संघ चित्तौड़ा के सदस्य अजय कुमार मंडल, विकास कुमार, रवि कुमार, लाल बाबू, शिवम् कुमार, रामनाथ कुमार, बिलटु मंडल सहित अन्य युवाओं की सक्रिय भूमिका रही। समिति ने बताया कि ग्रामीणों के सहयोग से पिछले छह वर्षों से यह परंपरा निरंतर जारी है और हर वर्ष इसमें युवाओं का उत्साह और भी बढ़ता जा रहा है। प्रतियोगिता के दौरान जब टीम मटका तक पहुंची तो उपस्थित लोगों ने गगनभेदी नारों हाथी-घोड़ा-पालकी, जय कन्हैया लाल की के साथ तालियों की गड़गड़ाहट से माहौल को और अधिक उत्साहपूर्ण बना दिया। जन्माष्टमी पर्व पर आयोजित यह मटका फोड़ कार्यक्रम पूरे क्षेत्र के लिए आकर्षण का केंद्र बना रहा।

नवयुवक समिति चित्तौड़ा की ओर से बताया गया कि रात्रि में भगवान श्रीकृष्ण की छठी मनाई जाएगी तथा 56 भोग लगाए जाएंगे। इस अवसर पर बाल कलाकार भगवान के विभिन्न स्वरूप धारण कर मनमोहक झांकियां प्रस्तुत करेंगे और महाप्रसाद का भी वितरण किया जाएगा।मौके पर आयोजन समिति व निगरानी समिति के सदस्य कुशेश्वर सिंह, रामकुमार मंडल, फूल बाबू मंडल, राम प्रकाश मंडल, दानी मंडल, पीतांबर मंडल, रामचंद्र मंडल मुखिया, शशि कुमार सिंह, रामकृष्ण मंडल, भोला मंडल, संजीत कुमार मंडल, वरुण कुमार, राम पदारथ मंडल, राम उदगार मंडल, संजय कुमार मंडल, अर्जुन मंडल, रामशरण मंडल (शिक्षक), विनय कुमार, रामबालक सिंह सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे। जन्माष्टमी पर उमड़ा यह उल्लासपूर्ण मेला न केवल धार्मिक आस्था का प्रतीक रहा, बल्कि गांव-गांव से जुटे युवाओं की ऊर्जा और भाईचारे का अद्भुत संगम भी देखने को मिला।