
झंझारपुर/सकतपुर (दरभंगा), 21 अगस्त। सकतपुर थाना क्षेत्र के कलम बाग में शनिवार को मिली एक विवाहिता की अधजली लाश ने पूरे इलाके को दहला दिया। मृतका की पहचान चंदा कुमारी (विवाह: 19 मई 2021), पत्नी मनोज कुमार मंडल, ग्राम झाझापुर, थाना सकतपुर, जिला दरभंगा के रूप में की गई है।
मृतका के भाई विजय कुमार मंडल, निवासी ग्राम बैरगाछी, थाना भैरों स्थान, जिला मधुबनी ने थानाध्यक्ष को आवेदन देकर आरोप लगाया है कि दहेज की मांग पूरी न होने पर उनकी बहन की हत्या कर दी गई।
परिजनों का कहना है कि 20 अगस्त 2025 की दोपहर ससुराल पक्ष की ओर से धमकी दी गई थी कि पारिवारिक विवाद में हस्तक्षेप करने पर बुरा अंजाम भुगतना पड़ेगा। उसी शाम चंदा कुमारी मृत पाई गई। आरोप है कि हत्या के बाद यह भ्रम फैलाया गया कि वह इलाज के लिए उजान अस्पताल में भर्ती है, जबकि असलियत यह थी कि उसकी हत्या कर शव को गाँव से बाहर कलम बाग में जलाने का प्रयास किया जा रहा था। परिजनों के पहुँचने पर अधजली लाश बरामद हुई, जिसका सिर गायब था।
पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए दरभंगा डीएमसीएच भेजा और घटनास्थल की फॉरेंसिक जांच कराई।
सकतपुर थानाध्यक्ष अरविंद कुमार ने बताया कि मृतका की सास सोनी देवी और ननद विभा कुमारी को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया गया है, जबकि पति मनोज कुमार मंडल, देवर राजकुमार मंडल, भैसुर मनीष कुमार मंडल और चाचा चिंतेन्द्र मंडल फरार बताए जा रहे हैं।
मृतका के नाना सीताराम मंडल ने कहा कि शव का सिर अब तक नहीं मिला है। उन्होंने पुलिस से तत्काल उसकी बरामदगी की मांग की है। पुलिस ने भरोसा दिलाया है कि जल्द ही इस दिशा में सफलता मिलेगी।
इधर, मृतका की सास सोनी देवी ने पुलिस को दिए बयान में कहा कि चंदा कुमारी ने भाई से विवाद के कारण आत्महत्या की और उन्होंने उसे बचाने की कोशिश की। हालांकि परिजन इस दावे को निराधार बताते हुए स्पष्ट कह रहे हैं कि यह दहेज हत्या का मामला है।
वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों के अनुसार, मामले की गहन जांच की जा रही है और फरार अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी चल रही है।