रामपुर मनिहारान/सहारनपुर/उत्तर प्रदेश श्री कृष्ण जन्मोत्सव के बाद मन्दिरो में मनाया गया छठी पूजन उत्सव महिलाओं ने दी यशोदा मैया को भजनों व नृत्य कर बधाइयां रामपुर मनिहारान श्री कृष्णा जन्माष्टमी के बाद मंदिरों में छठी पूजन कार्यक्रम बड़ी धूमधाम के साथ मनाया गया महिलाओं ने बधाइयां गायी वही भंडारों का आयोजन किया गया।

Breaking news News उत्तरप्रदेश

रिपोर्ट वैभव कुमार।

गुरुवार को भगवान श्री कृष्ण जन्मोत्सव के बाद छठे दिन मंदिरों में छठी पूजन का कार्यक्रम आयोजित किया गया मन्दिरो में इकट्ठा हुई जहां महिलाओं के समूह ने छठी पर्व पर बधाइयां गायी वहीं धूमधाम के साथ उत्सव मनाया गया। श्री रघुनाथ मंदिर डिप्टन वाला में जहां श्री कृष्ण जन्मोत्सव बड़ी धूम धाम से मनाया गया वहीं श्री कृष्ण जी के जन्म के छठे दिन मंदिर में छठी पूजन किया गया। महिलाओं ने कृष्ण जन्मोत्सव पर बधाई गाते हुए नृत्य किया व संगीत की तान पर भजनों से वातावरण को धर्ममय बनाये रखा। इसके अलावा प्राचीन मंदिर श्री ठाकुर द्वारा, दुर्गा मंदिर, शिव मंदिर उधर मंदिर शिव पूरी,बालाजी धाम मंदिर,ब्लाक कालोनी स्थित मन्दिरो में भी छठी पूजन किया गया। आयोजको द्वारा छठी पूजन के बाद भगवान जी को भोग प्रसाद अर्पित कर पूजन आरती की गई देर रात तक मंदिर में भक्त लोग व श्रद्धालु महिलाये मौजूद रही। इस दौरान मामचंद महाराज, प्रधान धर्मेस गुप्ता, अनुज शर्मा उर्फ टिंकू,सुखपाल भगत, सनातन धर्म सभा प्रधान जय राज पंवार, उमेश गोयल, अनुज शर्मा उर्फ टिंकू, प्रधान अमित सैनी, प्रबन्धक अनुज पँवार,राजपाल बाठला, कुलदीप बालियान चैयरपर्सन प्रतिनिधि, अमित सैनी उर्फ छोटू सभासद,सोनू झांकी वाले, अभिषेक पंवार,सुशील पंवार आदि का भरपूर सहयोग रहा।