चंपारण की खबर::प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की जनसभा को लेकर गांधी मैदान तैयार

Breaking news News बिहार राजनीति


महामानव पीएम नरेन्द्र मोदी को देखने सुनने के लिए लोग उत्साहित: राधामोहन सिंह


सीएम ने पीएम के आगमन पर दी सौगात, 125 यूनिट बिजली फ्री किया: मंत्री


मोतिहारी / राजन द्विवेदी।


प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के कल शुक्रवार 18 जुलाई को मोतिहारी में आगमन और विराट जनसभा को लेकर मोतिहारी का ऐतिहासिक गांधी मैदान सज-धज कर तैयार हो गया है।  जहां पांच लाख लोगों के कार्यक्रम में शामिल होने की संभावना है। सुरक्षा व्यवस्था को लेकर पुलिस प्रशासन ने सुरक्षा व्यवस्था की है, ताकि परिंदा भी पर मार न सके। जनसभा के लिए भव्य और दिव्य हैंगर ( पंडाल) बनाए गए हैं। जिसमें पेयजल की भरपूर व्यवस्था रहेगी। साथ ही पीएम मोदी मोतिहारी से दिल्ली के लिए अमृत भारत ट्रेन के साथ सात हजार करोड़ रुपए की सौगात भी बिहार को देंगे।
इसी कड़ी में आज मोतिहारी के सांसद राधामोहन सिंह, बिहार सरकार के नगर विकास मंत्री जिवेश मिश्रा एवं जिलाधिकारी सौरभ जोरवाल ने गांधी मैदान जनसभा स्थल पर तैयारियों के पूरे होने का जायजा लिया और संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस किया। सांसद श्री सिंह ने कहा कि आपरेशन सिंदूर के बाद प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी मोतिहारी पहली बार आ रहे हैं। जिन्होंने आपरेशन सिंदूर ही नहीं तुर्की और चीन को धूल चटाई। वैसे मानव को यहां देखने सुनने के लिए गांव -गांव उत्साह है। आज तक जो भी सभाएं गांधी मैदान में हुई है, उसमें कभी गांधी मैदान नहीं भरा। लेकिन इस बार की जनसभा के लिए पूरा गांधी मैदान हैंगर ( पंडाल) से अच्छादित है। हम अनुमान लगा सकते हैं कि पूरे बिहार में इस तरह की जनसभा पहली बारी मोतिहारी हो रही है, जो ऐतिहासिक होगी। श्री सिंह ने बताया कि मोतिहारी से दिल्ली के लिए सप्ताह में दो दिन अमृत भारत ट्रेन का शुभारंभ के साथ सात हजार करोड़ रुपए की सौगात देंगे।


– *सीएम ने बिहार वासियों को 125  यूनिट बिजली फ्री किया: जीवेश मिश्रा*


वहीं बिहार सरकार के नगर विकास मंत्री जीवेश मिश्रा ने कहा कि पीएम की मोतिहारी में जनसभा अतुलनीय होगी। जनमानस में इस सभा को लेकर खासा उत्साह देखा जा रहा है। इसी दौरान हमारे बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने एक और सौगात देते हुए बिहार के लोगों के लिए 125 यूनिट बिजली फ्री देने की घोषणा कर दी। यह घोषणा मोदी जी आगमन और स्वागत का अभिप्राय माना जाएगा।


सुरक्षा व्यवस्था कड़ी, बनाए गए हैं जनसभा के लिए 12 गेट : डीएम


जिलाधिकारी सौरभ जोरवाल ने प्रेस कांफ्रेंस में बताया कि आम लोगों के गांधी मैदान सभास्थल में प्रवेश के लिए समाहरणालय गेट से सर्किट हाउस जाने वाले मार्ग तक छह प्रवेश द्वार बनाए गए हैं। साथ ही 7 वां गेट मीडिया एवं वीआईपी के लिए होगा। इसके अतिरिक्त भी पांच अन्य प्रवेश द्वार बनाए गए हैं, जिससे वीवीआईपी, एवं महिलाओं के लिए बनाए गए हैं। उन्होंने बताया कि इस बार मोतिहारी में गोविंदगंज और हरसिद्धि विधानसभा क्षेत्र से आने वाले के लिए पार्किंग व्यवस्था बालगंगा स्थित डॉ एसपी सिंह कालेज होगी। जहां से फायरिंग रेंज आने के लिए सड़क और पुल का निर्माण किया गया है। वहीं पार्किंग के लिए बरियारपुर हवाई अड्डा, चीनी मिल परिसर, एमएस कालेज मैदान, महात्मा गांधी आडिटोरियम सहित अन्य स्थानों को बनाया गया है। जहां से लोग अपने वाहनों को पार्किंग कर सभा स्थल पर आसानी से आ सकते हैं। जनसभा स्थल पर लोगों की इंट्री सुबह छह बजे नौ बजे तक होगी। दस बजे से प्रधानमंत्री के कार्यक्रम का शुभारंभ हो जाएगा। सभास्थल पर मोबाइल के अतिरिक्त झोला, बैग, पालिथीन बैग एवं पानी बोतल लाना वर्जित है। जबकि जनसभा स्थल पर लोगों के लिए पेयजल की पर्याप्त व्यवस्था रहेगी। मौके पर डीपीआरओ ज्ञान प्रकाश सहित अन्य भाजपा नेता व पदाधिकारी मौजूद थे।