चंपारण की खबर::पीएम कार्यक्रम को लेकर नगर में गहमागहमी, स्वछता कार्य तेज

Breaking news News बिहार राजनीति


मोतिहारी / राजन द्विवेदी।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 18 जुलाई को मोतिहारी आगमन को लेकर पूरे मोतिहारी नगर में गहमा-गहमी का आलम है। नगर साज – सज्जा और स्वच्छता का कार्य तेज गति से जारी है।
आज समाहरणालय के मुख्य द्वार पर दो गज और गौ माता की प्रतिमा का अनावरण सांसद पूर्व केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री राधा मोहन सिंह ने किया। उक्त प्रतिमा के अनावरण से समाहरणालय का मुख्य द्वार और आकर्षक हो गया है।
प्रतिमा अनावरण के अवसर पर मंत्री नगर विकास एवं आवास विभाग जीवेश मिश्रा, मोतिहारी विधायक प्रमोद कुमार, उप महापौर डॉ० लालबाबू प्रसाद, प्रदेश उपाध्यक्ष सरोज रंजन पटेल, प्रदेश सह कोषाध्यक्ष आशुतोष सिंह, जिला कोषाध्यक्ष भाजपा टिंकू जी सहित अन्य लोग उपस्थित थे।