चंपारण की खबर::डॉ० भीमराव अम्बेदकर आवासीय उच्च विद्यालय का आयोग उपाध्यक्ष ने किया औचक निरीक्षण

Breaking news News बिहार

मोतिहारी, राजन द्विवेदी।बिहार राज्य अनुसूचित जाति आयोग के उपाध्यक्ष देवेन्द्र कुमार ने दअनु०जाति एवं अनु० जनजाति कल्याण विभाग अन्तर्गत पूर्वी चम्पारण जिले में संचालित डॉ० भीमराव अम्बेदकर आवासीय उच्च विद्यालय, सुगांव का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उपाध्यक्ष ने विद्यालय में अवस्थित पुस्तकालय, डिजिटल अध्ययन केन्द्र, स्मार्ट क्लास, कम्प्यूटर कक्ष, छात्रों के आवासन, पठन-पाठन आदि व्यवस्था को देख कर काफी प्रसन्नता व्यक्त की। साथ ही सरकार के द्वारा अनु० जाति एवं अनु० जनजाति के बच्चों को उपलब्ध कराई जा रही सुविधाओं की सराहना की।

निरीक्षण के दौरान जिविका दीदी के द्वारा बच्चों को उपलब्ध कराई जा रही भोजन, साफ-सफाई का भी अवलोकन किया तथा भोजन की गुणवता में अपेक्षाकृत सुधार करने का निर्देश दिया। इस अवसर पर जिला कल्याण पदाधिकारी संतोष कुमार पाण्डेय, विद्यालय प्रबंधक – सह सुगौली प्रखण्ड कल्याण पदाधिकारी रंजीत कुमार, सुगौली, प्रध्यापक पंकज कुमार, प्रधानाध्यापक, डॉ० भीमराव अम्बेदकर आवासीय उच्च विद्यालय, सुगाँव एवं अन्य शिक्षकगण उपस्थित थे।