जिला पदाधिकारी ने कम मतदान केन्द्र पर जागरुक करने को लेकर शपथ ग्रहण समारोह आयोजित करने को दिया निर्देश
जहानाबाद (बिहार) से ब्यूरो चीफ मनोहर सिंह का रिपोर्ट।
जहानाबाद -जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिला पदाधिकारी अलंकृता पांडे के निर्देशानुसार आज स्वीप गतिविधियों के अंतर्गत जिले आंगनबाड़ी सेविका/सहायिका तथा जीविका दीदी द्वारा विभिन्न मतदाता जागरूकता कार्यक्रम आयोजित कर मतदाताओं को जागरूक किया गया।
जीविका दीदी द्वारा जिले के सदर प्रखंड अंतर्गत कम मतदान प्रतिशत वाले मतदान केन्द्र संख्या 138 के क्षेत्र मानदेय बिगहा पंचायत मतदाताओं को जागरूक करने हेतु शपथ ग्रहण समारोह आयोजित किया गया तथा डोर टू डोर अभियान चलाया गया।
आज दिनांक-10 जून 2024 को कार्यालय समेकित बाल विकास परियोजना मोदनगंज अंतर्गत देवरा बूथ संख्या-68, पुरुषोत्तमपुर बूथ संख्या-69, मे आंगनबाड़ी केंद्रों पर मतदाता जागरूकता अभियान चलाया गया, जिसमें बाल विकास परियोजना पदाधिकारी मोदनगंज, महिला पर्यवेक्षिका, आंगनबाड़ी सेविका/सहायिका एवं स्थानीय ग्रामीण भाग लिये।
प्रखंड विकास पदाधिकारी, काको के नेतृत्व में 217 घोषी विधानसभा क्षेत्र काको प्रखंड अंतर्गत भेलावर गांव में कम मतदान प्रतिशत वाले मतदान केन्द्र 12 के क्षेत्र में पंचायत सचिव, वार्ड सदस्य, कार्यपालक सहायक, जीविका दीदी सहित अन्य कर्मियों द्वारा मतदाताओं को जागरूक करने के डोर टू डोर अभियान चलाया गया। साथ ही काको प्रखंड के हाजिपुर गांव में डोर टू डोर अभियान चलाया कर मतदाताओं को जागरूक किया गया।
जहानाबाद विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत रतनी फरीदपुर प्रखंड के उच्च विद्यालय, सरता के छात्रों एवं बाल विकास परियोजना पदाधिकारी, रतनी फरीदपुर के नेतृत्व में आंगनबाड़ी सेविका/ सहायिका तथा स्थानीय ग्रामीण द्वारा कम मतदान प्रतिशत वाले मतदान केन्द्र संख्या 41 एवं 42 के क्षेत्र में प्रभातफेरी निकाला कर मतदाताओं को जागरूक किया गया।
उपरोक्त सभी कार्यक्रमों में मतदाताओं को मतदान दिवस के दिन अपने-अपने मतदान केन्द्रों पर जाकर तथा अपने परिजन एवं आस-पास के मतदाताओं को मतदान में शामिल कराने का अपील किया गया।