जहानाबाद में लोकसभा चुनाव को लेकर बस मालिकों के साथ जिला पदाधिकारी ने किया बैठक, दिया आवश्यक निर्देश।

Breaking news बिहार



जहानाबाद (बिहार) से ब्यूरो चीफ मनोहर सिंह का रिपोर्ट।

जहानाबाद – जिले में लोक सभा आम निर्वाचन, 2024 के मद्देनजर जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिला पदाधिकारी अलंकृता पांडे की अध्यक्षता में उनके कार्यालय प्रकोष्ठ में जिले बस मालिकों, वाहन एसोसिएशन के अध्यक्ष, ट्रक एसोसिएशन के अध्यक्ष एवं विद्यालय के प्रबंधक के साथ निर्वाचन कार्य में वाहनों की आपूर्ति हेतु आवश्यकता निर्देश दिया ।
बैठक में जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने वाहनों की कितनी आवश्यकता होगी, इसका आकलन कर बताया गया। साथ ही निर्वाचन कार्य में वाहनों की आपूर्ति हेतु जिला प्रशासन को सहायता करने के लिए सहयोग मांगा ।


बैठक में जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने बताया कि जहानाबाद जिला को वाहनों की आपूर्ति हेतु गया जिला से टैग किया गया है, चुकी गया जिला में निर्वाचन प्रथम चरण में है तथा जहानाबाद जिला में सातवां चरण में निर्वाचन है, इस लिए गया जिला में वाहन की समस्या होती है तो उस समय जहानाबाद जिला प्रशासन को मांग पत्र उपलब्ध होने पर निर्वाचन कार्य हेतु वाहन उपलब्ध कराना होगा, ताकि निर्वाचन आसानी से निकल सकें। बैठक में जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने वाहन मालिक से उनकी समस्या की जानकारी प्राप्त किया । उन्होंने बताया कि अधिग्रहित वाहन की किराया राशि ससमय भुगतान कर दिया जाए। साथ ही पेट्रोल पंप के मालिकों द्वारा भी वाहन के ईंधन की राशि ससमय भुगतान कराने का अनुरोध किया गया। साथ ही सभी वाहन मालिक एवं एसोसिएशन द्वारा आश्वासन दिया गया कि हम सभी निर्वाचन कार्य में बढ़ चढ़ कर सहायता करेंगे, ताकि निर्वाचन शांतिपूर्ण वातावरण में सम्पन्न हो जाए।