
जहानाबाद (बिहार) से ब्यूरो चीफ मनोहर सिंह का रिपोर्ट।
जहानाबाद -नागरिक विकास मंच के तत्वावधान में 15 अक्टूबर को पाक्षिक काव्य गोष्ठी में कवियों ने अपनी प्रस्तुतियों से मतदान के लिए प्रेरित किया । स्थानीय कवियों ने अपनी एक से बढ़कर एक सारगर्भित प्रस्तुतियों के माध्यम लोकतंत्र के महापर्व में भाग लेने का आह्वान किया । अच्छे प्रस्तुतियों पर तालियां बजाकर कवियों का उत्साहवर्द्धन किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता नागरिक विकास मंच के कोषाध्यक्ष रामजीवन पासवान ने किया।जबकि संचालन मंच के सचिव संतोष श्रीवास्तव ने किया।
मौके पर उपस्थित प्रमुख लोगों ने कहा कि कविता का समाज को सही राह दिखाने का एक अद्भूत व प्रभावी जरिया है। काव्य के शब्दों में प्रेरणा की शक्ति लोगों को उर्जान्वित करने का एक शानदार जरिया है। लोगों ने पाक्षिक काव्य गोष्ठी के आयोजन की सराहना करते हुए कहा कि इससे साहित्यिक धरोहरों का संरक्षित रख समाज काे सांस्कृतिक रूप से उन्नयन व समृद्ध करने में सहुलियत होती है।

काव्य गोष्ठी में उपस्थित प्रमुख लोगों में अपर लोक अभियोजक बिन्दु भूषण सिन्हा , अनुसूचित जाति -जन जाति कर्मचारी संघ के दीपक जी, अजय विश्वकर्मा , कवि चितरंजन चैनपुरा , लोक गायक महेश कुमार मधुकर , सुनील कुमार श्रीवास्तव , विशेष रूप से उपस्थित थे ।
धन्यवाद ज्ञापन कवि गौतम परासर ने किया।