सहारनपुर/उप्र/कोतवाली देहात पुलिस ने दो शातिर अपराधी किए गिरफ्तार चैकिंग अभियान के दौरान मिली बड़ी सफलता,

Breaking news News उत्तरप्रदेश




ब्यूरो रिपोर्ट सहारनपुर।


सहारनपुर।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आशीष तिवारी के निर्देशन में अपराध एवं अपराधियों पर अंकुश लगाने के लिए चलाए जा रहे अभियान के तहत थाना कोतवाली देहात पुलिस को मंगलवार को बड़ी सफलता प्राप्त हुई। पुलिस ने लूट चेकिंग स्कीम के दौरान दो शातिर अभियुक्तों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से दो देशी तमंचे 315 बोर, चार जिंदा कारतूस और एक मोटरसाइकिल बरामद की है। बरामद मोटरसाइकिल को धारा 207 मोटर वाहन अधिनियम के अंतर्गत सीज कर दिया गया है।जानकारी के अनुसार प्रभारी निरीक्षक सूबे सिंह के नेतृत्व में थाना कोतवाली देहात की पुलिस टीम मंगलवार को लूट चेकिंग स्कीम के अंतर्गत ग्राम पुवारका क्षेत्र में संदिग्ध वाहनों और व्यक्तियों की चेकिंग कर रही थी। इसी दौरान चौकी पुवारका के सामने दो संदिग्ध युवक मोटरसाइकिल पर सवार होकर आते दिखाई दिए। पुलिस ने रुकने का इशारा किया तो दोनों ने भागने का प्रयास किया, लेकिन पुलिस टीम ने तत्परता दिखाते हुए घेराबंदी कर दोनों को मौके पर ही पकड़ लिया।गिरफ्तार अभियुक्तों की पहचान अर्जुन पुत्र बलबीर निवासी हिन्द विहार कॉलोनी, हलवाना रोड, कस्बा छुटमलपुर, थाना फतेहपुर, जनपद सहारनपुर तथा वीशु पुत्र लालचन्द निवासी ग्राम अकबरपुर कालसो, थाना भगवानपुर, जनपद हरिद्वार के रूप में हुई। तलाशी लेने पर दोनों के कब्जे से एक-एक अदद देशी तमंचा 315 बोर और दो-दो अदद जिंदा कारतूस बरामद किए गए। पुलिस ने दोनों के खिलाफ थाना कोतवाली देहात पर मु.अ.सं. 516/25 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर आवश्यक विधिक कार्यवाही प्रारंभ कर दी है।पुलिस जांच में यह भी सामने आया है कि गिरफ्तार अभियुक्त अर्जुन पहले से ही आपराधिक गतिविधियों में शामिल रहा है। उसके विरुद्ध थाना देवबंद में मु.अ.सं. 190/23 धारा 379, 411, 465, 468 भा.द.वि. तथा थाना कोतवाली देहात में मु.अ.सं. 516/25 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट में मुकदमे दर्ज हैं। पुलिस अब दोनों अभियुक्तों के आपराधिक नेटवर्क और संभावित साथियों की जानकारी जुटाने में लगी हुई है।इस कार्रवाई में उपनिरीक्षक रविन्द्र धामा, उपनिरीक्षक हरिन्द्र फोगाट, हेड कांस्टेबल मोहित कुमार, हेड कांस्टेबल विक्की कुमार, कांस्टेबल अनुराग तथा कांस्टेबल लवराज की महत्वपूर्ण भूमिका रही। वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों ने पूरी टीम की सतर्कता और तत्परता की सराहना की है।थाना प्रभारी सूबे सिंह ने बताया कि गिरफ्तार दोनों अभियुक्त शातिर किस्म के अपराधी हैं, जो क्षेत्र में लूट और चोरी की घटनाओं की फिराक में घूम रहे थे। पुलिस की सजगता से दोनों को समय रहते गिरफ्तार कर लिया गया, जिससे संभावित अपराध रोका जा सका है। उन्होंने कहा कि अपराधियों पर नकेल कसने के लिए जिलेभर में इसी तरह की चेकिंग अभियान लगातार जारी रहेगा।