
ब्यूरो रिपोर्ट सहारनपुर।
नशे के कारोबार पर रोक लगाने के उद्देश्य से सहारनपुर परिक्षेत्र में चलाए जा रहे “ऑपरेशन सवेरा – नशे के अंधकार से जीवन के उजाले की ओर” अभियान के तहत थाना चिलकाना पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। पुलिस ने दो अलग-अलग कार्रवाइयों में दो नशा तस्करों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से अवैध स्मैक बरामद की है।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आशीष तिवारी के निर्देशन में प्रभारी निरीक्षक संजीव कुमार के नेतृत्व में थाना चिलकाना पुलिस टीम लगातार क्षेत्र में मादक पदार्थों की रोकथाम के लिए चेकिंग अभियान चला रही है। इसी क्रम में पुलिस टीम ने दो आरोपियों को पकड़ा, जो स्मैक की अवैध तस्करी में संलिप्त थे।

पहली कार्रवाई में ग्राम फिरोजाबाद से 50 कदम पहले सड़क पर चेकिंग के दौरान कुर्बान पुत्र शकील निवासी ग्राम फिरोजाबाद, थाना चिलकाना को गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने उसके कब्जे से 8 ग्राम अवैध स्मैक बरामद की। इस मामले में थाना चिलकाना पर मुकदमा धारा 8/21/29 एनडीपीएस एक्ट के तहत पंजीकृत किया गया। कुर्बान के विरुद्ध पूर्व में भी आबकारी अधिनियम और एनडीपीएस एक्ट के कई मुकदमे दर्ज हैं, जिनमें संख्या 79/24, 208/24 और 001/25 शामिल हैं।
दूसरी कार्रवाई में पुलिस टीम ने ग्राम फिरोजाबाद से गुमटी जाने वाले रास्ते पर करीब 500 मीटर की दूरी पर इखलाख पुत्र शकील निवासी ग्राम फिरोजाबाद को गिरफ्तार किया। तलाशी में उसके कब्जे से 10 ग्राम अवैध स्मैक बरामद हुई। पुलिस ने इस मामले में मुकदमा संख्या 278/25, धारा 8/21/29 एनडीपीएस एक्ट दर्ज किया। इखलाख के विरुद्ध भी पूर्व में एनडीपीएस एक्ट और अन्य धाराओं में मुकदमे दर्ज हैं।दोनों आरोपियों के विरुद्ध पुलिस मादक पदार्थों की अवैध सप्लाई श्रृंखला की फॉरवर्ड और बैकवर्ड जांच कर रही है। पुलिस यह पता लगाने में जुटी है कि दोनों आरोपी स्मैक कहां से लाते थे और किन लोगों तक पहुंचाते थे।गिरफ्तारी करने वाली टीमों में उपनिरीक्षक श्याम सिंह, उपनिरीक्षक हरेन्द्र कुमार, हेड कॉन्स्टेबल अरविन्द कुमार, जाबिर अली तथा कॉन्स्टेबल अनुज राणा और अमित कुमार शामिल रहे।