रामपुर मनिहारान/सहारनपुर/उप्र/कस्बे में तीन दिन पहले एक विवाहिता द्वारा के फंदे पर लटकने के मामले में आरोपियों की गिरफ्तारी की माँग को लेकर मृतका के परिजनों सहित ग्रामीणों ने थाने में धरना दिया।

Breaking news News उत्तरप्रदेश



रिपोर्ट वैभव गुप्ता।



गौरतलब है कि सोमवार को कस्बे में खुराना काम्प्लेक्स कालोनी में एक विवाहिता दीपांशी पुत्री चरण सिंह उर्फ सोनू का शव फंदे पर लटका हुआ मिला था। तत्काल सूचना पर पहुंची पुलिस ने मृतका के शव को कब्जे में लेकर पीएम के लिए भेज दिया था। जबकि मृतका के पिता चरण सिंह सहित मायके वालों ने कोतवाली में तहरीर देकर पति विशाल पुत्र राजेंद्र, ससुर राजेंद्र पुत्र मूलसिंह व सास कमलेश पत्नी राजेंद्र को नामजद करते हुए ससुराल पक्ष पर दहेज उत्पीड़न व हत्या का आरोप लगाया था। तहरीर के आधार पर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही शुरू कर दी थी।
इस मामले में बुधवार की शाम को पीड़ित पिता चरण सिंह व परिजनों के साथ सैकड़ों ग्रामीण कोतवाली में पहुंचे और आरोपियों की शीघ्र गिरफ्तारी की माँग को लेकर वार्ता की। इस सम्बंध में नवागत कोतवाली प्रभारी निरीक्षक राधेश्याम यादव ने आश्वासन देते हुए कहा कि अभी मामला उनके संज्ञान में नहीं आया है वह मामले की विस्तार से जानकारी लेकर कार्यवाही के लिए टीम गठित कर शीघ्र ही आरोपियों को गिरफ्तार किया जायेगा।