रामपुर मनिहारान/सहारनपुर/उप्र/कोतवाली प्रभारी निरीक्षक का स्थानांतरण होने के बाद राधेश्याम यादव द्वारा पद ग्रहण करने पर (शिंदे गट) ने उन्हें पुष्प भेंट कर स्वागत किया है।

Breaking news News उत्तरप्रदेश



रिपोर्ट वैभव गुप्ता।



गौरतलब है कि रामपुर मनिहारान कोतवाली में लंबे समय तक प्रभारी निरीक्षक का पद भार सम्भाल रहे इंस्पेक्टर सतेंद्र नागर का स्थानांतरण हो गया है। उनके बाद इंस्पेक्टर राधेश्याम यादव ने प्रभारी निरीक्षक का पद भार ग्रहण कर लिया है। उनके प्रभारी निरीक्षक का पद संभालने पर शिवसेना (शिंदे गुट) के कार्यकर्ताओं ने उन्हें पुष्प भेँट कर स्वागत किया है। बताते चलें कि राधेश्याम यादव इससे पहले भी रामपुर में कस्बा इंचार्ज के पद पर रहकर अपने फर्ज के प्रति सच्ची निष्ठा व ईमानदारी से कार्य कर लोगों के दिलों में अपनी कार्यशैली की छाप छोड़ कर गए थे। सौभाग्यवश एक बार फिर से किस्मत ने इन्हें जनसेवा का अवसर दिया है। इस दौरान सोनू तौमर, विशाल, सोनू रोहिल्ला, बिजेंद्र सँवई, आशुपाल, सर्जन कुमार, मनोज भटनागर, दीपक तौमर, विशाल, भीम पंवार आदि उपस्थित रहे।