जहानाबाद (बिहार) से ब्यूरो चीफ मनोहर सिंह का रिपोर्ट।
जहानाबाद – जिले के समाहरणालय सभागार में 18वीं लोकसभा आम निर्वाचन, 2024 हेतु भारत निर्वाचन आयोग द्वारा प्रेस नोट जारी किये जाने के उपरांत जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिला पदाधिकारी अलंकृता पांडे की अध्यक्षता में समाहरणालय स्थित सभा कक्ष में 16 मार्च की रात्रि 08:00 बजे प्रेस कॉन्फ्रेंस का आयोजित कर मीडिया प्रतिनिधियों को निर्वाचन गतिविधियों का जानकारी दिया ।
जिला पदाधिकारी ने बताया गया कि आज भारत निर्वाचन आयोग द्वारा प्रेस नोट जारी कर दिया गया है, जिसके मद्देनजर 36-जहानाबाद संसदीय निर्वाचन क्षेत्र निर्वाचन निर्धारित कर दिया गया है, जिसके तहत निर्वाचन अधिसूचना की तिथि दिनांक 07 मई, 2024 को, नाम निर्देशन दाखिल करने की अंतिम तिथि दिनांक 14 मई, 2024 को, संविक्षा की तिथि दिनांक 15 मई, 2024 को, नाम वापसी की तिथि दिनांक 17 मई, 2024 को, मतदान की तिथि दिनांक 01 जून, 2024 को, मतगणना की तिथि दिनांक 04 जून, 2024 को* तथा वह तिथि जिसमें पूर्व निर्वाचन प्रक्रिया पूरी करनी है कि तिथि दिनांक 06 जून, 2024 को निर्धारित है।
जिला पदाधिकारी ने बताया कि 36-जहानाबाद लोक सभा निर्वाचन क्षेत्र अंतर्गत 06 विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र आता है, जिसमें जहानाबाद जिले के 216-जहानाबाद विधान सभा क्षेत्र, 217-घोषी विधान सभा क्षेत्र एवं 218-मखदुमपुर विधान सभा क्षेत्र, अरवल जिले के 214- अरवल विधान सभा क्षेत्र एवं 215-कुर्था विधानसभा क्षेत्र तथा गया जिला के 233-अतरी विधानसभा क्षेत्र आता है। 216-जहानाबाद विधान सभा क्षेत्र 339 मतदान केन्द्र, 217-घोषी विधान सभा क्षेत्र में 296 मतदान केन्द्र, 218- मखदुमपुर विधान सभा क्षेत्र में 262 मतदान केन्द्र, 214- अरवल विधान सभा क्षेत्र में 274 मतदान केन्द्र, 215-कुर्था विधानसभा क्षेत्र 284 में मतदान केन्द्र तथा गया 233- अतरी विधानसभा क्षेत्र 338 मतदान केन्द्र है।
उक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया गया कि 36-जहानाबाद लोक सभा निर्वाचन क्षेत्र निर्वाची पदाधिकारी के रूप में जिला पदाधिकारी है, जबकि 36-जहानाबाद लोक सभा निर्वाचन क्षेत्र के अंतर्गत 216-जहानाबाद विधान सभा क्षेत्र अधिसूचित सहायक निर्वाची पदाधिकारी के रूप में अनुमंडल पदाधिकारी, जहानाबाद विकास कुमार का मोबाइल नंबर 9473191254 है, 217-घोषी विधान सभा क्षेत्र के अधिसूचित सहायक निर्वाची पदाधिकारी भूमि सुधार उप समाहर्ता, जहानाबाद चाॅदनी कुमारी का मोबाइल नंबर 8544412332 है, 218-मखदुमपुर विधान सभा क्षेत्र में अधिसूचित सहायक निर्वाची पदाधिकारी उप विकास आयुक्त, जहानाबाद धनंजय कुमार का मोबाइल नंबर 9431818352 है, 214- अरवल विधान सभा क्षेत्र के अधिसूचित सहायक निर्वाची पदाधिकारी अनुमंडल पदाधिकारी ओम प्रकाश का मोबाइल नंबर 9473191479 है है, 215-कुर्था विधानसभा क्षेत्र के अधिसूचित सहायक निर्वाची पदाधिकारी भूमि सुधार उप समाहर्ता प्रवीन कुमार का मोबाइल नंबर 8544412303 है तथा 233-अतरी विधानसभा क्षेत्र के अधिसूचित सहायक निर्वाची पदाधिकारी अनुमंडल पदाधिकारी, नीमचक बथानी, गया गोपाल कुमार का मोबाइल नंबर 9473191249 है।
प्रेस कांफ्रेंस में जिला पदाधिकारी ने बताया कि 36-जहानाबाद लोक सभा निर्वाचन क्षेत्र अंतर्गत निर्वाचक सूची का अंतिम प्रकाशन दिनांक 22 जनवरी, 2024 के उपरांत 214- अरवल विधान सभा क्षेत्र में पुरुष मतदाता 140137, महिला मतदाता 129368 एवं अन्य मतदाता 01 इस प्रकार कुल 269506 मतदाता हैं, जिनमें सेवा मतदाता 1844 और मतदाता सूची का लिंगानुपात 923 है। उसी प्रकार 215-कुर्था विधानसभा में पुरुष मतदाता 134137, महिला मतदाता 124138 एवं अन्य मतदाता 02 इस प्रकार कुल 258277 मतदाता हैं, जिनमें सेवा मतदाता 857 और मतदाता सूची का लिंगानुपात 925 है। 216- जहानाबाद विधानसभा में पुरुष मतदाता 159779, महिला मतदाता 145088 एवं अन्य मतदाता 03 इस प्रकार कुल 304861 मतदाता हैं, जिनमें सेवा मतदाता 1467 और मतदाता सूची का लिंगानुपात 908 है। 217- घोषी विधानसभा में पुरुष मतदाता 139272, महिला मतदाता 125866 एवं अन्य मतदाता 20 इस प्रकार कुल 265158 मतदाता हैं, जिनमें सेवा मतदाता 1644 और मतदाता सूची का लिंगानुपात 904 है। 218-मखदुमपुर (अ जा) विधानसभा में पुरुष मतदाता 130573 महिला मतदाता 117388 एवं अन्य मतदाता 01 इस प्रकार कुल 247962 मतदाता हैं, जिनमें सेवा मतदाता 1494 और मतदाता सूची का लिंगानुपात 899 है तथा 233- अतरी विधानसभा में पुरुष मतदाता 163088, महिला मतदाता 151604 एवं अन्य मतदाता 04 इस प्रकार कुल 314696 मतदाता हैं, जिनमें सेवा मतदाता 1014 और मतदाता सूची का लिंगानुपात 930 है।
जहानाबाद जिलांतर्गत तीनों विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र के लिए डिस्पैच सेन्टर चिन्हित कर लिया गया है, जिसमें मतदान सामग्री एवं ई.वी.एम. का वितरण किया जाएगा, जिसमें 216- जहानाबाद विधानसभा डिस्पैच सेन्टर एस.एस. कॉलेज, जहानाबाद को, 217- घोषी विधानसभा क्षेत्र के लिए उच्च विद्यालय, घोषी को तथा 218-मखदुमपुर (अ जा) विधानसभा क्षेत्र के लिए उच्च माध्यमिक विद्यालय, मखदुमपुर को चिन्हित किया गया है। जिला पदाधिकारी ने बताया कि लोक सभा आम निर्वाचन, 2024 के संचालक हेतु 25 कोषांगो का गठन किया गया है। जहानाबाद जिलांतर्गत 109 सेक्टर पदाधिकारी तथा 109 सेक्टर पुलिस पदाधिकारी नियुक्त किए गए हैं। जहानाबाद जिलांतर्गत तीन-तीन उड़नदस्ता दल (एफ.एस.) एवं तीन -तीन स्थैतिक निगरानी दल (एस.एस.टी.) बनाए गए हैं। साथ ही निर्वाचन व्यय अनुश्रवण हेतु प्रति विधान सभावार एक-एक सहायक व्यय प्रेक्षक (ए.ई.ओ.), एक-एक लेखा दल (ए.टी.), तीन-तीन विडियो निगरानी दल (वी.एस.टी.) एक-एक विडियो अवलोकन दल (वी.वी.टी.) का गठन किया गया है। आदर्श आचार संहिता के अनुपालन हेतु टीम का गठन कर लिया गया है, जो जिला अंतर्गत आदर्श आचार संहिता का अनुपालन सुनिश्चित करेंगे।
प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया गया कि किसी भी सरकारी परिसर अथवा सरकारी कार्यालयों के भवन में दीवार लेखन, पोस्ट/ कागज या सरकारी संपत्ति पर किसी अन्य रूप से विरूपण यथा – कट-आउट, होर्डिंग, बैनर, ध्वज इत्यादि को चुनाव की घोषणा के 24 घंटा के अंदर हटा दिया जाएगा । चुनाव की घोषणा के 48 घंटा के अंदर रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड, हवाई अड्डे, सरकारी बस, बिजली /टेलीफोन के खंभों , नगर निगम के भवनों से दीवाना से भी पोस्ट हटा दिया जाएगा। साथ ही चुनाव की घोषणा के 72 घंटा अंदर निजी संपत्ति पर प्रदर्शित राजनैतिक विज्ञापन को हटा दिया जाएगा।
प्रेस कांफ्रेंस में बताया गया कि मतदाताओं को जागरूक करने के लिए जिला स्वीप कोषांग द्वारा नियमित रूप से मतदाता जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है, जिसके तहत ऑगनबाडी सेविका/ सहायिका, जीविका दीदी द्वारा मतदाता जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है। साथ ही महाविद्यालयों और कॉलेज में भी जागरूक कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है। मतदाता प्रक्रिया के सफल संचालन एवं विशेष जानकारी हेतु जिला स्तर पर नियंत्रण कक्ष बनाया गया है। साथ ही मतदाताओं की सुविधा के लिए cVIGIL (Citizen App) के माध्यम से सहायता दीया जा रहा है। बताया गया कि लोक सभा आम निर्वाचन, 2024 के दौरान आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन से संबंधित शिकायतों का फोटो एवं विडियो तत्काल भारत निर्वाचन आयोग को cVIGIL (Citizen App) पर भेजा जा सकता है, जिसका निराकरण 100 घंटा के अंदर किया जाता है। cVIGIL (Citizen App) का उपयोग आम नागरिक कर सकते हैं। cVIGIL (Citizen App) का उपयोग हेतु सबसे पहले अपने एंड्रायड स्मार्टफोन के Play Store के सर्च में जाकर cVIGIL टाइप करें और सर्च करें। सर्च करने के बाद cVIGIL App दिखाई देगा जिसे एंड्रॉयड स्मार्टफोन पर Install करेंगे। cVIGIL App का उपयोग दो तरीके से किया जा सकता है गुमनाम (Anonymous) के रूप में तथा निबंधित (Registered) के रूप में भी किया जा सकता है। विशेष जानकारी के लिए भारत निर्वाचन आयोग के Website Link:- https://cvigil.eci.gov.in को देखा जा सकता है।
प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया गया कि अनुमोदन किए जाने पर लागू शुल्क का भुगतान करने के बाद विधिवत अधिकृत सार्वजनिक स्थानों पर विशिष्ट अवधि के लिए होर्डिंग और विज्ञापन प्रदर्शित करने की अनुमति दी जाएगी। लोक सभा आम निर्वाचन, 2024 के लिए आदर्श आचार संहिता अवधि के दौरान उल्लिखित कानूनी प्रावधानों को सख्ती से लागू किया जा रहा है।