
ननौता से रिपोर्टर पंकज कुमार
सहारनपुर के कस्बा ननौता क्षेत्र के गांव गुडम्ब निवासी दीपशिखा त्यागी ने उच्च शिक्षा के क्षेत्र में महत्वपूर्ण उपलब्धि हासिल की है, उन्होंने मोहाली स्थित नेशनल एग्री फूड बायोटेक्नोलॉजी इंस्टीट्यूट( एन ए बी आई ) मे अपनी पीएचडी थीसिस जमा की, यह शोध प्रधान वैज्ञानिक डॉक्टर अजय कुमार पांडे के निर्देशन में पूरी हुई है, दीपशिखा की इस उपलब्धि से उनके परिवार और क्षेत्र में हर्ष का माहौल है, किंग ग्रामीणों ने उनकी आवाज पर पहुंचकर परिजनों को बधाई दी, दीपशिखा के पिता किसान सुशील त्यागी ने बताया कि उनकी बेटी ने अपनी स्कूली शिक्षा ननौता के ब्राइट होम पब्लिक स्कूल से पूरी की, इसके बाद इन्होंने राजस्थान वनस्थली विद्यापीठ और दिल्ली के जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय( आई एन यू ) से उच्च शिक्षा प्राप्त की,पी एच डी तक का सफर तय करके दीपशिखा ने क्षेत्र में उच्च शिक्षा के लिए एक प्रेरणा स्थापित की है, परिजनों ने उनकी मेहनत और लगन को इस सफलता का श्रेय दिया है,
