
ननौता से रिपोर्टर पंकज कुमार
ननौता कप क्रिकेट के दूसरे और तीसरे मैच में वार्ड 9 और और बुदूगढ़ की टीमों ने जीत हासिल की, सहारनपुर के कस्बा ननौता स्थित किसान सेवक इंटर कॉलेज के खेल मैदान पर यह प्रतियोगिता जारी है, इन माचो में हर्ष और मुन्ना को मैन ऑफ द मैच चुना गया, पहले मैच में वार्ड एक और वार्ड 9 की टीमें आमने-सामने थी, इस मुकाबले में वार्ड 9 ने वार्ड 1 को बड़े स्तर से हराया, वार्ड 9 के कप्तान हर्ष को उनके बेहतरीन प्रदर्शन के लिए मैन ऑफ द मैच घोषित किया गया, रिजवान सिद्दीकी और नवाब प्रधान ने उन्हें यह पुरस्कार प्रदान किया,
